Pawan Kalyan OG Streaming Rights Deal: दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता पवन कल्याण के चर्चे इन दिनों खूब हो रहे हैं. उनकी पार्टी जनसेना पार्टी ने आंध्रप्रदेश के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. इस जीत से पवन कल्याण और उनके फैंस गदगद है. इसी बीच नेटफ्लिक्स की ओर से उन्हें एक ओर बड़ी गुड न्यूज मिली है.
बता दें कि पवन कल्याण जल्द ही नए प्रोजेक्ट OG में काम करते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनका साथ कई मशहूर सितारे देने वाले हैं. इसी बीच खबर आई है कि एक्टर की इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स करोड़ों रुपये में बिक गए है. इसे लेकर नेटफ्लिक्स ने बंपर डील की है.
इतने करोड़ में नेटफ्लिक्स ने खरीदे OG के स्ट्रीमिंग राइट्स
123telugu.com ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में बताया है कि पवन कल्याण की अपकमिंग फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने 92 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदे हैं. साथ ही एक्टर की फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स पर मिले स्लॉट की जानकारी भी सामने आ चुकी है.
नेटफ्लिक्स पर 2025 में आएगी OG
नेटफ्लिक्स के इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदने के साथ ही यह भी पता चल गया है कि दर्शक कब इसे नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. पवन की इस फिल्म के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करना होगा. 123telugu.com की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स पर इसकी स्ट्रीमिंग 2024 नहीं बल्कि 2025 में होगी.
कौन है डायरेक्टर, क्या है कास्ट ?
पवन कल्याण का साथ इस फिल्म में इमरान हाशमी प्रियंका मोहन, श्रिया रेड्डी, प्रकाश राज, अर्जुन दास, हरीश उथमन और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार भी देते हुए नजर आएंगे. गौरतलब है कि इस फिम से बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का तेलुगु सिनेमा में डेब्यू होगा. यह गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन सुजीत सरकार कर रहे हैं.
दोबारा शूटिंग शुरू करेंगे पवन कल्याण
पवन कल्याण इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले है. इस फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है. पवन कल्याण के हिस्से की अभी काफी शूटिंग बाकी है. चुनाव में व्यस्त होने के चलते उन्होंने शूटिंग रोक दी थी. हालांकि अब चुनाव खत्म होने के बाद एक्टर जल्द ही सेट पर लौट सकते है.
चुनाव में ऐसा रहा पवन की पार्टी का प्रदर्शन
साल 2014 में पवन कल्याण ने जनसेना पार्टी की शुरुआत की थी. उनकी पार्टी को आंध्रप्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 21 जबकि लोकसभा चुनाव में दो सीटें मिली है. 2019 के मुकाबले में यह प्रदर्शन काफी बेहतर है.