Niharika Konidela Divorce: राम चरण की चचेरी बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला ने अपने बिजनेसमैन पति चैतन्य जोनलगड्डा से अलग होने का फैसला लिया है. पिछले कई महीनों से दोनों की तलाक की खबरें आ रही थीं. इन खबरों की पुष्टि करते हुए निहारिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी. खबरों के मुताबिक, चैतन्य ने एक महीने पहले तलाक की अर्जी दी है. निहारिका चिरंजीवी और पवन कल्याण की भतीजी हैं.


निहारिका ने अपने इंस्टाग्राम पर बयान शेयर करते हुए लिखा- ''चैतन्य और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है. हम आपसे दया और संवेदनशीलता की उम्मीद करते हैं. मेरा साथ देने के लिए मेरे परिवार और दोस्तों का शुक्रिया. हम सबसे प्राइवेसी की उम्मीद करते हैं.'' निहारिका ने अपने पोस्ट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है.






चैतन्य ने पहले दी तलाक की अर्जी


sakshi.com की रिपोर्ट के मुताबिक, चैतन्य ने तलाक के लिए पहले अर्जी दी थी. हैदराबाद के फैमिली कोर्ट में चैतन्य ने करीब एक महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी.






चैतन्य के बिना भाई की सगाई में पहुंचीं थीं निहारिका


तलाक की खबरों के बीच, निहारिका ने पिछले महीने अपने भाई वरुण तेज की लावण्या त्रिपाठी संग सगाई सेरेमनी अटेंड की थी. निहारिका और चैतन्य ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था. इसके साथ ही दोनों ने एक-दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं.






निहारिका और चैतन्य की शादी


दोनों ने दिसंबर 2020 में उदयपुर में अपने परिवार की मौजूदगी में शादी की थी. शादी में चिंरजीवी, पवन कल्याण, राम चरण, अल्लू अर्जुन सहित कई लोग आए थे. यह 2020 का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी वेडिंग था.


यह भी पढ़ें: 


पति Ajay Devgn को क्यों कटघरे में खड़ा करना चाहती हैं काजोल, किस जुर्म के लिए देना चाहती हैं सजा? एक्ट्रेस ने किया खुलासा