स्टारडम हासिल कर बनीं इंडस्ट्री की स्टार, फिर एक अफेयर ने बर्बाद किया करियर! दर्दनाक है एक्ट्रेस की कहानी
South Actress Career Ruined: आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी एक्ट्रेस की, जो एक दौर में तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों की सुपरस्टार रही हैं. लेकिन अब लंबे समय से पर्दे से गायब हैं.
South Actress Career Ruined: फिल्मी दुनिया में अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर का सूरज ढलना शुरु हो जाता है. इसको लेकर अलग-अलग वजहें सामने आती रही हैं. आज हम बात कर रहे हैं ऐसी ही एक एक्ट्रेस निकिता ठुकराल की, जो एक दौर में तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों की सुपर स्टार रही हैं.
निकिता ठुकराल ने तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ की दर्जनों फिल्मों में काम किया और फिल्मी स्टार के तौर पर खुद की पहचान बनाई और अपने आप को स्थापित किया. लेकिन उनके करियर की चकाचौंध तब धूमिल पड़ने लगी, जब एक शादीशुदा हीरो के साथ उनके अफेयर की खबरें आईं. नतीजतन निकिता ठुकराल का फिल्मी करियर बर्बाद हो गया.
View this post on Instagram
रातोंरात मिला था इस एक्ट्रेस को स्टारडम
भारतीय सिनेमा की बात करें तो यहां कई ऐसे सुपरस्टार हुए जिन्होंने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई और स्टारडम हासिल किया. मगर ऐसे सितारे अपने स्टारडम को ज्यादा दिनों तक नहीं संभाल पाए. वजह उनकी प्रोफेशनल लाइफ या फिर अन्य कई कारण रहे. निकिता ठुकराल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. निकिता ठुकराल का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ और उनकी परवरिश और पढ़ाई मुंबई के किशनचंद चेलाराम कॉलेज में हुई, यहां से निकिता ठुकराल ने इकनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री ली.
पहला फिल्मी ब्रेक
निकिता ठुकराल को फिल्म निर्माता डी रामानायडु ने मुंबई के जुहू पर एक रेस्त्रां में खाना खाते हुए देखा और उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'है' (2002) के लिए एक रोल करने का ऑफर दिया. निकिता ठुकराल ने यहां से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद तमिल, तेलगू, मलयालम और कन्नड़ की कई बड़ी फिल्मों में काम किया.
पर्दे से गायब हैं एक्ट्रेस
अब निकिता ठुकराल सिल्वर स्क्रीन के पर्दे से गायब हैं. रश्मिका मंदाना, नयनतारा, सामंथा रुथ प्रभु और काजल अग्रवाल जैसी स्टार साउथ फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रही हैं. वहीं निकिता ठुकराल जैसी सुपरस्टार रहीं हीराईन अपने गलत फैसलों और गलतियों की वजह से अपना करियर बर्बाद कर बैठी हैं.
मलयालम फिल्मों से नहीं मिली खास सफलता
'है' फिल्म में नजर आने के बाद निकिता ने कैयथुम, दूरथ में फहद फाजिल के साथ काम किया. निकिता ठुकराल को अपनी मलयालम फिल्मों से कोई खास सफलता नहीं मिली. इसके बाद निकिता ठुकराल ने कुरुम्बु और सांबरम जैसी तेलगू और तमिल फिल्मों में काम किया. इसके बाद साल 2005 में निकिता ठुकराल ने कन्नड़ फिल्मों की ओर रुख किया. इसके बाद वह वापस तमिल फिल्मों में लौट आईं और वेंकट प्रभु की सरोजा में अभिनय किया. निकिता ठुकराल की कोडाना कोडी गाने में की गई एक्टिंग को उनके फैंस ने काफी सराहा. निकिता ठुकराल ने टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है. निकिता साउथ फिल्मों की स्टार रही हैं.
शादीशुदा एक्टर से हुआ प्यार
खबरों के मुताबिक निकिता ऑनस्क्रीन काम करते हुए कन्नड़ फिल्म स्टार दर्शन के करीब आई और दोनों के बीच प्यार हो गया. दर्शन पहले से ही शादीशुदा थे. इस बात की खबर इंडस्ट्री में फैलने के बाद काफी हंगामा हुआ था. दर्शन की पहली पत्नी विजयलक्ष्मी ने निकिता पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. यही नहीं निकिता के खिलाफ केस दर्ज भी कराया.
पुलिस केस के बाद निकिता को मिली सजा
दर्शन की पत्नी भी निकिता ठुकराल के साथ अफेयर के संबंधों से अपने पति से नाराज थी. दर्शन की पत्नी ने उन पर घरेलू हिंसा और मारपीट का भी आरोप लगाया. उनकी पत्नी का आरोप था कि दर्शन ने उनको जान से मारने की कोशिश भी की. पुलिस ने इस पूरे मामले पर तफ्तीश करते हुए दर्शन के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें अरेस्ट किया. इसी मामले में एक्ट्रेस निकिता ठुकराल को भी सजा मिली.
निकिता पर फिल्म प्रोड्यूसर्स ने क्यों लगाया बैन?
अफेयर, पुलिस केस और इतना हंगामा होने के बाद कन्नड़ फ़िल्म एसोसिएशन ने निकिता ठुकराल पर तीन साल का प्रतिबंध लगा दिया. इसकी वजह एसोसिएशन ने उनका अफेयर और को-स्टार की ज़िंदगी मे कलह बताया. बताते चले कि दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी ने कन्नड़ फ़िल्म एसोसिएशन से मदद की अपील की थी, जिसके बाद को-स्टार निकिता के िलाफ़ कार्रवाई की गई.
हालांकि कुछ समय बाद कन्नड़ फ़िल्म एसोसिएशन ने उनपर लगे बैन को हटा दिया लेकिन तब तक निकिता इंडस्ट्री का विवादित चेहरा बन चुकी थी. निकिता को काम मिलना बमुश्किल हो गया और वह रुपहले पर्दे से ग़ुम हो गईं.
फिल्मी दुनिया से लिया सन्यास, बिनेसमैन से की शादी
फिल्मों में काम न मिलने के बाद निकिता ठुकराल ने फिल्मी दुनिया से सन्यास ले लिया और साल 2017 में बिजनेसमैन गगनदीप सिंह मागो से शादी कर ली. निकिता की एक बेटी है और वह अपनी नई दुनिया के साथ बेहद ख़ुश हैं.
ये भी पढ़ें: तीन साल में हुआ तलाक, अब दूसरी शादी के बाद वायरल हैं पहले पति संग सना जावेद की ये तस्वीरें