Nirmal Benny Death: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से एक दुःखद खबर सामने आ रही हैं. मलयालम इंडस्ट्री के यंग एक्टर निर्मल बेनी अब हमारे बीच नहीं रहे. निर्मल बेनी सिर्फ 37 साल के थे. कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.


निर्मल बेनी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सालों से एक्टिव थे. हालांकि उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को गमगीन कर दिया है. निर्मल बेनी ने शुक्रवार, 23 अगस्त की सुबह अंतिम सांस ली. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई.


प्रोड्यूसर संजय पडियूर ने शेयर की जानकारी






निर्मल बेनी के निधन की दुखद खबर उनके दोस्त और प्रोडूसर संजय पडियूर ने सोशल मीडिया पर शेयर की. संजय को अपने दोस्त की असामयिक मौत से गहरा सदमा अलगा है. संजय ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, 'मेरे प्यारे दोस्त को अलविदा कह रहा हूं...'आमीन' में कोचाचन की भूमिका और मेरी 'डूरम' में उन्होंने जो अहम किरदार निभाया था. आज सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरे प्रिय मित्र की आत्मा को शांति मिले.'


2012 में हुआ था एक्टिंग डेब्यू


37 वर्षीय दिवंगत एक्टर निर्मल बेनी ने 25 साल की उम्र में अपने कदम फिल्मी दुनिया में रखे थे. साल 2012 में उनका एक्टिंग डेब्यू हुआ था. हालांकि उन्होंने अपने 12 साल के करियर में सिर्फ पांच फिल्मों में ही काम किया था. एक्टर को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म 'आमीन' के लिए मिली थी. इसमें निर्मल ने कोचाचन (छोटे पुजारी) का यादगार रोल निभाया था. 'आमीन' के अलावा उनकी फिल्मों में 'नवगथारक्कु स्वागतम' और 'डूरम' भी शामिल है. डूरम में निर्मल ने सपोर्टिंग रोल निभाया था. उनके किरदार का नाम शनावस था.


बतौर कॉमेडियन की थी शुरुआत


निर्मल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर कॉमेडियन की थी. उन्होंने कई स्टेज शो भी किए थे. वहीं उनके यूट्यूब वीडियो भी लोगों ने काफी पसंद किए हैं. हालांकि अब एक टैलेंटेड एक्टर और कॉमेडियन हमारे बीच नहीं हैं.


यह भी पढ़ें: एक और आ जाएगा, दूसरी बार नेशनल अवॉर्ड मिलने पर गदगद हुए पवन राज मल्होत्रा, कहा- ईश्वर की कृपा है