'फिल्म के लिए दुबई बुलाया, फिर सेक्शुअली हैरेस किया', निविन पॉली पर केस दर्ज, एक्टर ने आरोपों को बताया 'झूठा'
Nivin Pauly Accused For Sexual Harrassment: निविन पॉली के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट मामले में गैर-जमानती मामला दर्ज किया है. हालांकि एक्टर ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए आरोपों को निराधार बताया है.
Nivin Pauly Accused For Sexual Harrassment: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए गए हैं. इस लिस्ट में अब मलयालम एक्टर निविन पॉली का नाम भी जुड़ गया है. निविन पॉली के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट मामले में गैर-जमानती मामला दर्ज किया है. हालांकि एक्टर ने तमाम आरोपों को झूठा करार दिया है.
एक महिला निविन पॉली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. महिला ने एर्नाकुलम में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया है कि निविन पॉली ने एक फिल्म में रोल देने का झांसा देकर उन्हें दुबई बुलाया था. ये मामला नवंबर 2023 का है जब महिला एक्टर के बुलाने पर होटल रूम में गई थी और निविन ने उनका यौन उत्पीड़न किया.
धारा 376 के तहत मामला दर्ज
निविन पॉली के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. ओन्नुकल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एक महिला सहित छह आरोपी हैं.
निविन ने आरोपों को बताया 'झूठा'
निविन ने मंगलवार शाम को एक इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए तमाम आरोपों को झूठा बताया है. उन्होंने बयान में लिखा, 'मैंने एक झूठी खबर देखी है जिसमें मुझ पर एक लड़की का शोषण करने का आरोप लगाया गया है. प्लीज जान लें कि ये पूरी तरह से झूठ है, मैं इन आरोपों को निराधार साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए कमिटेड हूं और जिम्मेदार लोगों को हाइलाइट करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाऊंगा. आपकी चिंता के लिए धन्यवाद. बाकी को कानूनी तौर पर निपटाया जाएगा.'
View this post on Instagram
इन एक्टर्स पर भी लगे आरोप
बता दें कि इससे पहले मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई और एक्टर्स और डायरेक्टर्स पर यौन उत्पीड़न मामले में केस दर्ज हो चुके हैं. एक्टर सिद्दीकी, जयसूर्या और डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ केस चल रहा है. इसपर ध्यान देते हुए केरल सरकार ने एक खास कमिटी भी बनाई है जो पूरे मामले की इंवेस्टिगेशन कर रही है.
ये भी पढ़ें: अब 'आशिकी' का इस्तेमाल करना पड़ेगा महंगा, मुकेश भट्ट की अर्जी पर कोर्ट ने सुनाया फैसला