RRR Team Oscar 2023 After Party Pics: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 (Oscar 2023) में साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म आर आर आर (RRR) के सुपरहिट सॉन्ग नाटू नाटू (Naatu Naatu) ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेरगरी में जीत दर्ज की है. नाटू नाटू की इस जीत के साथ भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल भी कायम हो गया है. हर तरफ नाटू नाटू की इस जीत की चर्चा की जा रही है, साथ ही इस गाने की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में अब ऑस्कर जीत के बाद सोमवार देर रात आर आर आर डायरेक्टर एस एस राजामौल के लॉस एंजेलिस घर पर पार्टी रखी गई है. जिसकी इनसाइड तस्वीरें फिलहाल सामने आई हैं.
सामने आईं नाटू नाटू की सक्सेस पार्टी की तस्वीरें
'आर आर आर' के सॉन्ग 'नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने से देश का मान काफी बढ़ गया है. जिसके चलते नाटू नाटू की सफलता का जिक्र हर कोई कर रहा है. इस बीच सोमवार देर रात अमेरिका की लॉस एजेंलिस में मौजूद डायरेक्टर एस एस राजामौली के घर पर नाटू नाटू के लिए ऑस्कर विनिंग पार्टी रखी गई. इस मौके की इनसाइड फोटो को साउथ सिनेमा के सुपरस्टार राम चरण की वाइफ उपासना कामिनेनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टेरी में शेयर किया है.
इन फोटो में आप देख सकते हैं कि राम चरण आर आर आर और नाटू नाटू को मिले ऑस्कर सहित कई इंटरनेशनल अवॉर्ड ट्रॉफियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा अन्य फोटो में राजामौली के घर के अंदर नाटू नाटू के कंपोजर एमएम कीरवानी पियानो बजाते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर छाईं ये तस्वीरें
राम चरण की वाइफ उपासना की ओर से शेयर की गई इन इंस्टा स्टोरी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इन फोटो ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि 'आर आर आर' (RRR) के 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) सॉन्ग की इस ऐतिहासिक जीत का जश्न फिल्म की टीम ने बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया है.
यह भी पढ़ें- Satish Kaushik की आखिरी ख्वाहिश क्या थी? दिवंगत एक्टर के भतीजे ने किया खुलासा