What Is Naatu Naatu Meaning: जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म आरआरआर का शानदार गाना ऑस्कर 2023 अपने नाम कर चुका है. ऐसे में हर देशवासी के लिए ये गर्व की बात है. साउथ की इस धमाकेदार फिल्म के जानदार गाने को बनाने में बहुत मेहनत की है. क्या आप जानते हैं कि इस गाने के सिग्नेचर स्टेप को 18वें टेक पर फाइनल किया गया था, तब जाकर कहीं गाने को लॉक किया गया था.
क्या है नाटू-नाटू का मतलब?
दुनिया भर में सेंसेशन बनकर उभरा आरआरआ का ये गाना तमिल में पहले बना. फिल्म को हिंदी दर्शकों के लिए भी बनाया गया. इसके चलते हिंदी में भी इस गाने को रिलीज किया गया. पहले से ही तय था कि ये गाना फिल्म के बीच एक बहुत ही अहम रोल प्ले कर करता है. ऐसे में जिन जिन भाषाओं में फिल्म रिलीज की गई, गाना भी उतनी ही भाषाओं में सेम रिदम और ताल के साथ बनाया गया.
गाने में नाटू-नाटू शब्द कई बार दोहराया गया है. इसका अर्थ है- नाचना. ऐसे में इस गाने का हिंदी वर्जन 'नाचो-नाचो' से पॉपुलर हुआ. वहीं कन्नड़ भाषियों के लिए 'हल्ली नातु', मलयालम में 'करेंन्थॉल', तमिल में 'नट्टू कूथु' है. इस गाने को तेलुगू में भी काफी पसंद किया गया. ऐसे में इसे गोल्डन ग्लोब्स 2023 में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड हासिल हुआ. बता दें, गाने में जूनियर एनटीआर और राम चरण अंग्रेजों के बीच जोरदार स्टेप्स मारते दिखे थे. इन स्टेप्स ने तो ऐसा जादू चलाया कि बच्चा-बच्चा इसे कॉपी करने की कोशिश करता नजर आया.
किसने और कैसे किया कोरियोग्राफ?
जिस तरह से गाना फिल्माया गया है और इस गाने में स्टेप्स सजे हुए हैं उसका श्रेय प्रेम रक्षित (Prem Rakshith) को जाता है. कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने कड़ी मेहनत के बाद इन स्टेप्स को डेवलेप किया और जूनियर एनटीआर-रामचरण को सिखाया. एक इंटरव्यू में जूनियर एनटीआर बताते नजर आए थे कि स्टेप्स देखने में बहुुत मुश्किल लगता है, लेकिन आसान था, पर इन्होंने इसे मुश्किल बनाया (मजाकिया अंदाज में). उन्होंने आरआरआ के प्रमोशन के दौरान बताया था कि इस स्टेप को सही से पूरा करने के लिए राम चरण और उन्हें काफी नचाया गया. उन्होंने बताया था कि - '18 बार उस स्टेप को करवाया गया था, 18वें टेक में जाकर वह फाइनल हुआ. उसके बाद भी मॉनिटर स्क्रीन पर नजरें गड़ा कर राम चरण और मेरी डांसिंग में सिंक ढूंढा जाता था.'
ये भी पढ़ें: Oscar 2023: RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट