Oscars 2023: 'आरआरआर' के 'नाटू-नाटू' पर झूमेगी पूरी दुनिया, ऑस्कर सेरेमनी में ये दो सिंगर करेंगे लाइव परफॉर्म
Oscars 2023: ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू का डंका बजने वाला है. राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव इस गाने पर लाइव परफॉर्म करेंगे.
Oscars 2023: राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म आरआरआर (RRR) का दुनियाभर में डंका बज रहा है. ये फिल्म ही नहीं बल्कि इसके गाने नाटू-नाटू (Naatu Naatu) का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. नाटू-नाटू सॉन्ग ने सभी गानों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कुछ दिनों पहले ये गाना ऑस्कर 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेट हुआ है. अब इसी गाने पर ऑस्कर समारोह में लाइव परफॉर्मेंस भी होने जा रहा है.
ऑस्कर में बजेगा नाटू-नाटू का डंका
ऑस्कर समारोह में नाटू नाटू गाने पर राम चरण और जूनियर एनटीआर नहीं बल्कि दो भारतीय सिंगर लाइव परफॉर्में करेंगे, जिनके नाम हैं काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज. ऑस्कर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस खबर को कंफर्म किया गया है. राहुल और काल ने ही 'नाटू नाटू' को अपनी आवाज दी है. दोनों सिंगर ऑस्कर इवेंट के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू करने जा रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स चंद्रबोस ने लिखे हैं और इसे एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है.
Rahul Sipligunj and Kaala Bhairava. “Naatu Naatu." LIVE at the 95th Oscars.
— The Academy (@TheAcademy) February 28, 2023
Tune into ABC to watch the Oscars LIVE on Sunday, March 12th at 8e/5p! #Oscars95 pic.twitter.com/8FC7gJQbJs
नाटू नाटू गाने ने जीते कई अवॉर्ड
मालूम हो कि जनवरी में आरआरआर फिल्म के 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसके कुछ दिनों बाद 'आरआरआर' ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के 28वें संस्करण में दो और पुरस्कार जीते. पहला बेस्ट सॉन्ग के लिए, तो दूसरा बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए.
'आरआरआर' ने दुनियाभर में की ताबड़तोड़ कमाई
बताते चलें कि राम चरण (Ram Charan)और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की फिल्म आरआरआर (RRR) का निर्देशन एसएस राजमौली (SS Rajamouli) ने किया है. इस मूवी ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की है. 'आरआरआर' में अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे सितारों ने कैमियो किया है. हालांकि, दोनों सितारों के सीन्स कम थे, लेकिन अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीतने में दोनों कामयाब साबित हुए. इससे पहले एसएस राजामौली सुपरस्टार प्रभास को लेकर 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.