RRR Naatu-Naatu Singers: साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आर आर आर' की तूती पूरी दुनिया में जमकर बोली है. दिग्गज फिल्ममेकर एस एस राजामौली की 'आर आर आर'(RRR) ने हर किसी की दिल जीता है. 'आर आर आर' के साथ इस फिल्म के सुपरहिट गाने 'नाटू नाटू' (Naatu-Naatu) का डंका भी खूब बोला है. जिसके चलते 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'आर आर आर' के इस गाने को शार्टलिस्ट किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि नाटू नाटू सॉन्ग को किसने गाया है और कौन इस गाने पर ऑस्कर 2023 के मंच पर लाइव परफॉर्मेंस देगा. 


इन सिंगर्स ने गाया 'नाटू नाटू' सॉन्ग


अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में इस बार के 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह को अयोजित किया जाना है, जिसमें दुनिया भर की तमाम फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा लगा रहेगा. सबकी नजरें इस बार की भारतीय फिल्म 'आर आर आर' के 'नाटू-नाटू' सॉन्ग पर रहेंगी. जिसे इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. 'आर आर आर' के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू-नाटू के सिंगर्स के बारे में बात की जाए तो इस साउथ सिनेमा के मशहूर सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया है. ऐसे में'नाटू नाटू' सॉन्ग के गायक राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ऑस्कर नाइट के दौरान लाइव परफॉर्म भी करेंगे. 














'नाटू-नाटू' ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 


हाल ही में हुए इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्डस गोल्डन ग्लोब 2023 में 'आर आर आर' के 'नाटू नाटू' (Naatu-Naatu) सॉन्ग को जीत हासिल हुई थी.  'नाटू नाटू' के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावनी को इस गाने के लिए ये खास पुरस्कार मिला था. ऐसे में ऑस्कर में शॉर्ट लिस्ट होने के बाद ये कयास पूरी तरह से लगाए जा रहे हैं कि 'आर आर आर' (RRR) का 'नाटू नाटू' फिल्मी दुनिया के इस सबसे बड़े अवॉर्ड शो में भारत का नाम रोशन कर सकता है. मालूम हो 'नाटू नाटू' के अलावा ऑस्कर 2023 के बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में मशहूर पॉप सिंगर लेडी गागा, मिट्सकी, डेविड बायरन और रिहाना के गाने भी नॉमिनेट हुए हैं. 


यह भी पढ़ें- Natu Natu: अब Oscar 2023 के मंच पर बजेगा ‘नाटू-नाटू’, सिंगर्स की लाइव परफॉर्मेंस पर नाचेगा अमेरिका