साउथ एक्ट्रेस ने प्राइवेट वीडियो लीक की खबरों पर किया रिएक्ट, बोलीं- और बात करने दो
Oviya Helen Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वो वीडियो ओविया हेलेन का है. अब एक्ट्रेस ने इसे लेकर रिएक्ट किया है.
![साउथ एक्ट्रेस ने प्राइवेट वीडियो लीक की खबरों पर किया रिएक्ट, बोलीं- और बात करने दो Oviya Helen private video leaked Tamil actress react Tamil news साउथ एक्ट्रेस ने प्राइवेट वीडियो लीक की खबरों पर किया रिएक्ट, बोलीं- और बात करने दो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/14/d9da6e45b50025720c87db706efe5a9d1728878366590587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Oviya Helen Video: साउथ एक्ट्रेस ओविया हेलेन इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. इसके पीछे वजह है एक वायरल वीडियो. सोशल मीडिया पर एक प्राइवेट वीडियो को लेकर ये दावा किया जा रहा है कि वो ओविया का है. वीडियो के वायरल होने के बाद से ही एक्ट्रेस के फैंस काफी शॉक्ड हो गए थे.
अब इसके रिस्पॉन्स में एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है. फोटो में वो फिंगर क्रॉस किए हुए दिख रही हैं. इस पोस्ट पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ यूजर्स के कमेंट्स पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट
एक यूजर ने लिखा- लीक वीडियो का बड़ा वर्जन शेयर कीजिए. तो इस पर एक्ट्रेस ने रिप्लाई करते हुए लिखा- अगली बार... एक यूजर ने पूछा- किस वीडियो के बारे में सभी बात कर रहे हैं? इस पर एक्ट्रेस ने कहा- इन्हें और बात करने दीजिए. एक यूजर ने लिखा- प्लीज बताइए कि वीडियो में आप नहीं हो. इस पर एक्ट्रेस ने लिखा- इसे मिस्ट्री ही रहने दो.
View this post on Instagram
बिग बॉस का हिस्सा बनी थीं ओविया
बता दें कि एक्ट्रेस तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ फिल्म में काम करती हैं. उन्हें सबसे ज्यादा फेम तब मिला था जब वो बिग बॉस तमिल का हिस्सा बनी थीं. शो को कमल हासन ने होस्ट किया था.
इन फिल्मों में दिखीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस की बात करें तो वो तमिल सिनेमा में ज्यादा एक्टिव हैं. उन्हें Kalavani, मरिना, कलाकलाप्पू, Madha Yaanai, कुट्टम, और Yaamirukka Bayamey जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. हाल ही में उन्हें बूमर अंकल में देखा गया था. इसमें वो लीड रोल में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस को Sambhavam में देखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- गुलशन कुमार से लेकर सिद्धू मूसेवाला तक, बाबा सिद्दीकी से पहले इन सेलेब्स की भी गोली मारकर की गई थी हत्या
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)