SS Rajamouli Congratulated Paris Paralympics Medalist: पेरिस ओलंपिक के बाद अब 'पेरिस पैरालंपिक 2024' का आयोजन हो रहा है. पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब तक  पेरिस पैरालंपिक में भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल सहित टोटल 9 मेडल आ चुके हैं.


भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने हाल ही में पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता है. ये भारत का इस पैरालंपिक में दूसरा गोल्ड है. उनसे पहले योगेश कथुनिया ने पुरुषों के एफ56 चक्का फेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया था. भारतीय खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन पर सेलेब्स भी उन्हें शुभकामनांए दे रहे हैं. वहीं इस पर मशहूर फिल्ममेकर और 'बाहुबली' फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी खुशी जताई है और भारतीय खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया है.


राजामौली बोले- आपका दृढ़ संकल्प हमारे देश की ताकत को दर्शाता है






इंडियन एथलीट्स के बेहतरीन प्रदर्शन से देशभर में खुशी का माहौल है. वहीं 'बाहुबली' और 'आरआरआर' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने भी इस पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि, '#पैरालिंपिक2024 में हमारे भारतीय एथलीटों की अविश्वसनीय सफलता का गवाह वास्तव में प्रेरणादायक है.' 


राजामौली ने आगे मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट्स को भी टैग किया. उन्होंने आगे लिखा कि, '8 पदक और गिनती जारी है. आपका दृढ़ संकल्प हमारे देश की ताकत को दर्शाता है, आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता है. गो इंडिया गो.' बता दें कि अब भारत की झोली में 9 मेडल आ चुके हैं. हाल ही में बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने एक और गोल्ड जीता है. इसके बाद मेडल्स की संख्या आठ से बढ़कर नौ हो चुकी है.


इन इंडियन एथलीट्स ने जीते मेडल


पेरिस पैरालंपिक की शुरुआत 28 अगस्त से हुई थी. अब तक भारत की झोली में 9 मेडल आ चुके हैं. इन 9 मेडल्स में दो गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रैंड मेडल शामिल है. भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में मेडल हासिल करने वाले एथलीट्स में नितेश कुमार और योगेश कथुनिया के अलावा अवनि लेखरा, मोना अग्रवाल, प्रीति पाल, मनीष नरवाल, रुबीना फ्रांसिस और निषाद कुमार का नाम है. बता दें कि प्रीति ने दो ब्रांड मेडल जीते हैं.




पीएम मोदी ने निषाद कुमार को दी थी बधाई


पीएम मोदी ने पुरुष हाई जंप T47 में सिल्वर जीतने वाले निषाद कुमार को बधाई देते हुए लिखा था कि, 'निषाद कुमार' को बधाई. #पैरालिंपिक2024 में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए. उन्होंने हम सभी को दिखाया है कि जुनून और दृढ़ संकल्प से सब कुछ संभव है। भारत खुश है.'


यह भी पढ़ें: शाहरुख की फिल्म से रातोंरात बदल दिए गए थे सुष्मिता सेन के पोस्टर, डायरेक्टर ने मांगी थी माफी