क्या तीसरा बार भी होने वाला है Pawan Kalyan का तलाक? लेटेस्ट रिपोर्ट्स में किया गया ये दावा
Pawan Kalyan Divorce: साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि वो अपनी तीसरी पत्नी से अलग होने वाले हैं.
![क्या तीसरा बार भी होने वाला है Pawan Kalyan का तलाक? लेटेस्ट रिपोर्ट्स में किया गया ये दावा Pawan Kalyan and third wife Anna Lezhneva divorce Rumors after 10 years of marriage क्या तीसरा बार भी होने वाला है Pawan Kalyan का तलाक? लेटेस्ट रिपोर्ट्स में किया गया ये दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/42df1201ab59c73317153c36b80089eb1688484373167276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Kalyan Anna Lezhneva News: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगा स्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) की पर्सनल लाइफ में इन दिनों काफी उथल-पुथल देखी जा रही है. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये दावा किया है कि पवन अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा (Anna Lezhneva) से तलाक लेने वाले हैं. खबरों के अनुसार वो इस वक्त उनकी पत्नी एक्टर से अलग बच्चों के साथ विदेश में रह रही हैं.
तीसरी पत्नी से अलग हो रहे हैं पवन?
साउथ इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले पवन कल्याण ने तीन शादियां की हैं. उनकी तीसरी शादी साल 2013 में रूस की मॉडल अन्ना लेझनेवा के साथ हुई थी. लेकिन अब एक्टर की इस शादी में भी खटास आ गई है. कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि पवन कल्याण की तीसरी पत्नी अन्ना इन दिनों बच्चों के साथ एक्टर से अलग सिंगापुर या दुबई में रह रही हैं. हालांकि अभी इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है.
तीन शादियां कर चुके हैं पवन कल्याण
बता दें कि पवन की पहली शादी साल 1997 में नंदिनी से हुई थी. फिर साल 2008 में ये कपल अलग हो गया. जिसके बाद एक्टर ने साल 2009 में रेनू देसाई से शादी रचाई. लेकिन एक्टर की ये शादी भी ज्यादा टिक नहीं पाई औऱ ये कपल साल 2012 में तलाक लेकर अलग हो गया.
फिर पवन कल्याण का दिल अन्ना लेझनेवा पर आया और दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि ये दोनों भी अलग होने जा रहे हैं. अन्ना लेझनेवा के साथ शादी की थी. अब पवन कल्याण और अन्ना लेझनेवा के अलग होने की खबरें सामने आ रही हैं.
बता दें कि दोनों के अलग होने की अफवाहें तब सामने आने लगी जब कई फैमिली फंक्शन्स से अन्ना गायब रहीं. अन्ना राम चरण औऱ उपासना की बेटी की पालना सेरेमनी में भी नजर नहीं आई थीं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)