साउथ सुपरस्टार Pawan Kalyan बने डिप्टी CM, नायडू के पैर छुए, पीएम मोदी ने भी दिया आशीर्वाद
Pawan Kalyan Takes Oath: साउथ इंडियन सुपरस्टार पवन कल्याण अब आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम बन गए हैं. उन्होंने चंद्रबाबू नायडू और पीएम मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की.
![साउथ सुपरस्टार Pawan Kalyan बने डिप्टी CM, नायडू के पैर छुए, पीएम मोदी ने भी दिया आशीर्वाद Pawan Kalyan sworn in new Andhra cabinet as deputy cm Chandrababu Naidu swearing telugu news साउथ सुपरस्टार Pawan Kalyan बने डिप्टी CM, नायडू के पैर छुए, पीएम मोदी ने भी दिया आशीर्वाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/12/dfeaf02005d7f15162e0b6f7213d449d1718181520966119_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Kalyan Takes Oath: साउथ सुपरस्टार और राजनेता पवन कल्याण अब आंध्रप्रदेश के उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. 12 जून को चंद्रबाबू नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद एक्टर ने मंच पर ही मौजूद अपने बड़े भाई और एक्टर चिरंजीवी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.
कौन हैं पवन कल्याण (Who is Janasena chief Pawan Kalyan)
आन्ध्र प्रदेश के बापतला में 2 सितंबर 1968 को पवन कल्याण का जन्म हुआ था. 55 वर्षीय पवन कल्याण अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का दिल जीत चुके हैं. एक्टर ने साल 1996 में अपने फिल्मी करियर की शुरआत की थी. वे मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा का बड़ा चेहरा हैं. वहीं अब वे आंध्रप्रदेश की राजनीति का अहम चेहरा बन चुके हैं.
क्या है असली नाम (Pawan Kalyan Real Name)
पवन कल्याण का असली नाम शायद उनके फैंस भी नहीं जानते होंगे. IMDB की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर का असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू हैं. हालांकि बाद में फिल्मों के लिए एक्टर ने अपना नाम बदलकर पवन कल्याण रख लिया था.
कैसा रहा राजनीतिक सफर (Pawan Kalyan Political Career)
अपने राजनीतिक करियर में पवन कल्याण ने कई उतार चढ़ाव देखें हैं. एक्टर ने करीब 16 साल पहले अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. साल 2008 में वे अपने बड़े भाई चिरंजीवी द्वारा शुरू की गई प्रजा राज्यम पार्टी की युवा शाखा 'युवराजयम' के अध्यक्ष बनाए गए थे.
2014 में बनाई 'जनसेना पार्टी'
अपने भाई की पार्टी में पवन कल्याण अहम रोल अदा कर रहे थे. हालांकि एक्टर ने बाद में हेल्थ इश्यू के चलते खुद को राजनीति से दूर कर लिया था. लेकिन साल 2014 में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी 'जनसेना पार्टी' की शुरुआत की थी.
भूख हड़ताल पर बैठे मजदूरों को दिया समर्थन, पीएम मोदी को लिखा पत्र
अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाने के बाद पवन कल्याण ने फिल्मों के साथ ही राजनीति पर भी अधिक फोकस करना शुरू कर दिया. वे इस दौरान तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) का स्पोर्ट करते हुए दिखें. वहीं जनता के बीच में उतरकर एक्टर ने काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने कभी उन मजदूरों का भी समर्थन किया जो ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को प्राइवेट किए जाने के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे थे. इसे लेकर उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था. इसके अलावा एक्टर ने जंगलों में धड़ल्ले से चल रहे अवैधन खनन को एक्सपोज करने का काम भी किया.
2019 में 140 सीटों पर लड़ी, एक ही सीट जीती जन सेना पार्टी
साल 2019 के आंध्रप्रदेश विधानसभा के चुनाव में पवन कल्याण को काफी उम्मीदें थी. उनकी पार्टी ने 140 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. हालांकि इनमें से जनसेना को सिर्फ एक सीट मिल पाई थी. पवन कल्याण की पार्टी की शर्मनाक हार हुई थी.
2024 में 100 फीसदी रहा स्ट्राइक रेट
2024 में 2019 का मंजर पूरी तरह से बदल गया. 2024 में आंध्रप्रदेश का विधानसभा चुनाव 'जनसेना' पार्टी ने 21 सीटों पर और लोकसभा चुनाव 2 सीटों पर लड़ा था और उसे सभी सीटें जीतने में सफलमा मिली. 'जनसेना' का स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा. वहीं अब पवन कल्याण आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम लड़के से निकाह करने के फैसले से नाराज हैं सोनाक्षी के भाई और पापा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)