Pawan Kalyan Welcome :  साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की जनसेवा पार्टी को आंध्र प्रदेश  में ऐतिहासिक राजनीतिक जीत मिली है. सुपरस्टार की पार्टी लोकसभा में 2 सीटें पानें में सफल रहीं. वहीं उनकी पार्टी को विधानसभा में 21 सीटें मिली हैं. इस जीत के बाद पवन कल्याण दिल्ली में एडीए गठबंधन की मीटिंग में भी शामिल हुए हैं. वहीं राजनीति में विजय पताका फहराने के बाद पवन कल्याण हैदराबाद पहुंचे तो उनका उनके बड़े भाई चिरंजीवी के घर  भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पवन कल्याण को चिरंजीवी के पैर छूते देखा जा सकता है.


पवन कल्याण ने चिरंजीवी को साष्टांग प्रणाम किया
बता दें कि ऐतिहासिक राजनीतिक जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक पवन कल्याण हैराबाद में हुए स्वागत को देखकर भावुक हो गए. वे इस दौरान सम्मान के तौर पर चिरंजीवी को साष्टांग दंडवत प्रणाम करते नजर आए. वहीं चिरंजीवी ने उन्हें आगे बढ़कर गले लगाया और माला पहनाकर अभिनेता-राजनेता को चुनावी जीत की बधाई दी. जन सेना प्रमुख ने अपनी मां अंजना देवी, दूसरे भाई नागा बाबू और चिरंजीवी की पत्नी सुरेखा का भी आशीर्वाद लिया.इससे पहले पवन कल्याण अपनी पत्नी कोनिडाला अन्ना और बेटे अकीरा के साथ चिरंजीवी के घर पहुंचे तो उन पर फूलों की बरसात की गई.


 






पवन क्लयाण ने केक काटकर मनाया जश्न
वहीं  एक्टर टर्न पॉलिटिशियन पवन कल्याण ने अपने भतीजे राम चरण, वरुण तेज, साई दुर्गा तेज, भतीजी निहारिका कोनिडेला, बेटे अकीरा नंदन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ एक बड़ा सा केक भी काटा. केक पर लिखा हुआ था, " हैट्स ऑफ टू कल्याण बाबू"  इसकी  तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.


 






जीत के बाद पवन कल्याण ने क्या कहा था? 
वहीं पवन कल्याण ने मंगलवार को कहा कि पूरे देश में उनकी एकमात्र पार्टी है जिसने लड़ी गई सीटों में से 100 फीसदी सीटें जीती हैं. अमरावती (आंध्र प्रदेश) में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए आंध्र प्रदेश में एक जिम्मेदार सरकार बनाएगी और जनसेना यह सुनिश्चित करेगी कि उसके द्वारा किए गए सभी चुनावी वादों को पूरा किया जाये. 


उन्होंने कहा, “यह ऐतिहासिक फैसले का दिन है. हमने आंध्र प्रदेश के लोगों से प्रतिबद्धता जताई है कि वहां एक जिम्मेदार सरकार होगी. राजग सरकार इसका सम्मान करेगी.’’ बता दें कि टीडीपी और भाजपा के साथ सीट बंटवारे के समझौते के तहत जनसेना ने राज्य में 21 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था. 


ये भी पढ़ें: Mr And Mrs Mahi Box Office Collection Day 7:'मिस्टर एंड मिसेज माही' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत, 7 दिनों में इतना कर डाला कलेक्शन