Bombay Jayashri: वेटरन कर्नाटक वोकलिस्ट और प्लेबैक सिंगर बॉम्बे जयश्री हाल ही में यूनाइटेड किंगडम के लिवरपूल में अपने होटल के कमरे में बेहोश पाई गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पद्म श्री पुरस्कार विजेता जयश्री पॉपुलर सिंगर्स के एक ग्रुप के साथ यूनाइटेड किंगडम के दौरे पर थीं. बताया जा रहा है कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था और इस वजह से वे होटल के कमरे में बेहोश हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें फौरन लिवरपूल के एक अस्पताल में ले जाया गया और कथित तौर पर फौरन उनकी सर्जरी की गई. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक जयश्री अब खतरे से बाहर हैं.


फैमिली ने दिया बॉम्बे जयश्री का हेल्थ अपडेट
फेमस कर्नाटक सिंगर की फैमिली ने उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके हेल्थ अपडेट को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट पोस्ट की है. जिसमें लिखा गया है, "बॉम्बे जयश्री की यूनाइटेड किंगडम में तबीयत बिगड़ गई थी वे वहां अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए दौरा कर रही है. एनएचएस स्टाफ और उनके साथी कलाकारों की वजह से उन्हें टाइम पर मेडिकल ट्रीटमेंट मिल गया इसके लिए थैंक्यू. वह अब स्टेबल हैं और अच्छी तरह से ठीक हो रही हैं, उन्हें कुछ दिन अब रेस्ट की जरूरत है."




जयश्री की फैमिली उन्हें चेन्नई लाने की कर रही प्लानिंग
बॉम्बे जयश्री को हाल ही संगीत अकादमी द्वारा प्रेस्टीजियस संगीता कलानिधि सम्मान से नवाजा गया था. वे काफी फेमस सिंगर हैं और उन्होंने तमिल, मलयालयम, तेलुगू और हिंदी सहित कई भाषाओं में गाने गाए हैं. जयश्री को 24 मार्च शुक्रवार शाम को लिवरपूल यूनिवर्सिटी के तुंग ऑडिटोरियम योको ओनो लेनन सेंटर में परफॉर्म करना था लेकिन उससे पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक जयश्री की फैमिली कुछ दिनों में उन्हें आगे के इलाज के लिए चेन्नई वापस लाने की योजना बना रहा है. पॉपुलर सिंगर पर दवाओं का अच्छा असर हो रहा है और वह रिकवर कर रही हैं.


ये भी पढ़ें:-Bheed Box Office Collection: कोरोनाकाल के खौफनाक मंजर पर बनी 'भीड़' पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर पिटी, महज इतने लाख हुई कमाई