PM Modi On Sarath Babu Death: साउथ के दिग्गज एक्टर सरथ कुमार का सोमवार को निधन हो गया था. वे काफी समय से बीमार थे और हैदराबाद के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. सोमावर की सुबह एक्टर की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और दोपहर बाद सरथ ने अंतिम सांस ली. वहीं एक्टर के निधन पर तमाम सेलेब्स और फैंस ने दुख जाहिर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर कर सरथ बाबू के निधन पर शोक जताया.
सरथ बाबू के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज अभिनेता सरथ बाबू के निधन पर दुख व्यक्त किया है और एक्टर की फैमिली के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "श्री सरथ बाबू जी वर्सेटाइल और क्रिएटिव थे. उन्हें अपने लंबे फिल्मी करियर के दौरान कई भाषाओं में कई लोकप्रिय कार्यों के लिए याद किया जाएगा।.उनके निधन से दुख हुआ. उनके परिवार और फैंस के प्रति संवेदना, ओम शांति.”
रजनीकांत ने सरथ बाबू को बताया अमेजिंग इंसान
सरथ बाबू का मंगलवार को चेन्नई में अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिग्गज के निधन के बाद, रजनीकांत, जूनियर एनटीआर, प्रकाश राज और चिरंजीवी जैसी कई हस्तियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजली दी है. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने सरथ बाबू को एक 'घनिष्ठ मित्र' और 'अमेजिंग इंसान’ के रूप में याद किया. उन्होंने तेलुगु मे किए अपने ट्वीट में लिखा, “आज, मैंने अपने करीबी दोस्त और अद्भुत व्यक्ति सरथ बाबू को खो दिया. यह एक अपूरणीय क्षति है. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
जूनियर एनटीआर ने सरथ बाबू के निधन पर जताया शोक
जूनियर एनटीआर ने सरथ बाबू के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, “अनुभवी अभिनेता सरथ बाबू गारू के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. ओम शांति.”
प्रकाश राज ने सरथ बाबू को किया याद
एक्टर प्रकाश राज ने सरथ बाबू को उनकी 'गर्मजोशी' और 'प्रोत्साहन' के लिए याद किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “इस सदा मुस्कुराती आत्मा से मिलकर बहुत अच्छा लगा. अपने करियर के दौरान उनकी गर्मजोशी और प्रोत्साहन को संजो कर रखूंगा.. हर चीज के लिए प्यारे सारथबाबू को धन्यवाद. रेस्ट इन पीस.”
सरथ बाबू ने 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
सरथ बाबू ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ सहित हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्याद फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन किया था. वह सुपरस्टार रजनीकांत के करीबी दोस्त थे. दोनों ने 'अन्नामलाई' और 'मुथु' जैसी फिल्मों में काम किया था. सरथ बाबू ने 1973 में तेलुगु फिल्म 'राम राज्यम' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. चार साल बाद, उन्हें तमिल सिनेमा में के बालाचंदर के निर्देशन में बनी 'निझाल निजामगिराधु' से ब्रेक मिला, जिसमें कमल हासन और सुमित्रा ने भी अभिनय किया था.
यह भी पढ़ें: Aditya Singh Rajput Death:आदित्य सिंह राजपूत की कैसे हुई मौत? जानिए- पुलिस ने मामले को लेकर क्या कहा