Mani Ratnam Movies On OTT: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में मणिरत्न को बहुत ही शानदार डायरेक्टर (Director) माना जाता है. मणिरत्नम (Mani Ratnam) की हालिया रिलीज 'पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan: 2)' को दर्शकों (Viewers) का खूब प्यार मिल रहा है. इसके साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी बहुत शानदार बिजनेस कर रही है. हालांकि इस मूवी से पहले भी मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan: 1)' से लेकर 'गुरु (Guru)' तक ये मूवीज बेहतरीन बिजनेस कर चुकी हैं. मणिरत्नम के फैन इन फिल्मों का लुत्फ ओटीटी (OTT) पर उठा सकते हैं.


'पोन्नियिन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan: 1)'


प्राइम वीडियो पर मौजूद ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को फिल्मी पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक  मणिरत्नम की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 490 करोड़ से भी ज्यादा का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था.


'दिल से (Dil Se)'


21 अगस्त 1998 को रिलीज हुई इस मूवी में सोसाइड बॉम्बिंग की स्टोरी को दिखाया गया था. फिल्म को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिला था, जितनी की उम्मीद थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी ने वर्ल्डवाइड 28 करोड़ तक का बिजने किया था. ओटीटी व्यूअर्स इसका मजा नेटफ्लिक्स पर उठा सकते हैं.


'युवा (Yuva)'


मणिरत्न ने अपनी इस फिल्म में कुछ यंगस्टर्स की स्टोरी को दिखाया है. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने वर्ल्डवाइड 24 करोड़ रुपए से कुछ ज्यादा का कारोबार किया था. इस मूवी को देखने की चाह रखने वाले दर्शक इसे नेटफ्लिक्स पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.


'गुरु (Guru)'


नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद इस बॉयोपिक फिल्म में देश के टॉप बिजनेसमैन 'धीरू भाई अंबानी' की लाइफ स्टोरी को दिखाने की कोशिश की गई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर हिट रही थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'गुरु' ने 83 करोड़ से भी ज्यादा का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था.


Marvel की तरह एक्शन से भरपूर होती हैं DC की फिल्में, OTT पर लें सुपरमैन से लेकर बैटमैन तक का मजा