PS 2 Box Office Collection: ऐश्वर्या राय स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई में आई भारी गिरावट, छठे दिन किया इतना कलेक्शन
Ponniyin Selvan 2: ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने अपने शुरुआती चार दिनों में अच्छा कलेक्शन किया लेकिन पांचवें और अब छठे दिन भी फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
![PS 2 Box Office Collection: ऐश्वर्या राय स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई में आई भारी गिरावट, छठे दिन किया इतना कलेक्शन Ponniyin Selvan 2 Box Office Collection Day 6 Aishwarya Rai Vikram PS2 Movie Indian Box Office Collection PS 2 Box Office Collection: ऐश्वर्या राय स्टारर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई में आई भारी गिरावट, छठे दिन किया इतना कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/c9d23b5b42897ea5faddbc49df8a21e11683162461598209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PS 2 Box Office Collection: फिल्म मेकर मणिरत्नम की मैग्नम ओपस ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ (PS2) को ओपनिंग डे से ही ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. इस हिस्टोरिकल फिल्म को इसके पहले पार्ट से भी ज्यादा सफलता मिल रही है. हालांकि फिल्म के कलेक्शन में मंगलवार के बाद अब बुधवार को भी बड़ी गिरावट देखी गई. चलिए यहां जानते हैं ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को कितनी कमाई की.
‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की छठे दिन कितनी कमाई रही?
PS2 पोन्नियिन सेल्वन फ्रैंचाइज़ी का दूसरा पार्ट है. इसे कल्कि के इसी नाम के आइकॉनिक नॉवेल से अडेप्ट किया गया है. फिल्म को शुरुआती चार दिनों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने टिकट विंडो पर शानदार कलेक्शन भी किया लेकिन इसके बाद मंगलवार से फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अब ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ के छठे दिन यानी बुधवार की कमाई के भी शुरुआती आंकड़े आ गए हैं जिसके मुताबिक फिल्म की कमाई काफी घट गई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पीएस 2 ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं मंगलवार यानी पांचवें दिन फिल्म ने 10.5 करोड़ रुपये कमाए थे. इसी के साथ ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ की कुल कमाई अब 122.25 करोड़ रुपये हो गई है.
तेलुगु में अच्छा परफॉर्म कर रही है ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’
PS2 को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु में भी डब और रिलीज़ किया गया था. वहीं पहले भाग के उल्ट ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ ने तेलुगु राज्यों में अच्छा परफॉर्म किया है. फिल्म से एक दशक के बाद ऐश्वर्या राय की तमिल सिनेमा में वापसी हुई है. ऐश्वर्या ने डबल रोल प्ले किया है नंदिनी और उनकी मूक मां मंदाकिनी देवी.
फ़्रैंचाइज़ी के पहले पार्ट ने अपनी थिएट्रिकल रिलीज के दौरान ग्लोबली बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ अपने पहले पार्ट के रिकॉर्ड को कब तक तोड़ पाती है.‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकारों अहम रोल में हैं
ये भी पढ़ें: -'करियर का सबसे अलग रोल,' आयुष्मान खुराना ने 'आर्टिकल 15' के किरदार को बताया सबसे खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)