Ponniyin Selvan 2: 'अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ख़ुद को बॉलीवुड कहना बंद कर दें तो...', इंडस्ट्री को लेकर ये क्या बोल गए मणिरत्नम?
PS-2 Mani Ratnam: साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर मणिरत्नम ने इन दिनों फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 के प्रेमोशन में लगें हुए हैं. इस बीच हिंदी सिनेमा को लेकर मणिरत्नम ने बड़ी बात कही है.
Mani Ratnam On Bollywood Industry: साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर की बात की जाए तो उसमें मणिरत्नम (Mani Ratnam) का नाम जरूर शामिल होगा. अपने कमाल के डायरेक्शन के लिए मणिरत्नम काफी मशहूर हैं. बीते साल फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' के जरिए मणिरत्नम ने ये साबित कर दिया था कि ऐसे ही उन्हें इंडस्ट्री के सबसे शानदार फिल्ममेकर नहीं कहा जाता. मौजूदा समय में मणिरत्नम का नाम फिल्म पोन्नियिनम सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) को लेकर चर्चा में है. इस बीच मणिरत्नम ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बॉलीवुड को लेकर मणिरत्नम ने कही बड़ी बात
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक हाल ही में पोन्नियिन सेल्वन 2 डायरेक्टर मणिरत्नम ने चेन्नई में सीआईआई साउथ मीडिया और मनोरंजन शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण में वर्ल्ड सिनेमा पर साउथ फिल्मों के प्रभाव में बात की है. इस दौरान पैनल के सदस्यों के एक रूप में मौजूद मणिरत्नम ने खुलकर बात की. मणिरत्नम ने बताया है कि- 'अगर हिंदी सिनेमा फिल्म इंडस्ट्री खुद को बॉलीवुड कहना बंद कर दे तो अन्य फिल्मों को उनका हक मिलेगा.'
इससे लोग भारतीय सिनेमा को सिर्फ बॉलीवुड के रूप में पहचानना बंद कर देंगे.' इस तरह से मणिरत्नम ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ा बयान दिया है. ऐसे में अब ये अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले समय में इस मसले पर और भी सेलेब्स अपनी राय दे सकते हैं.
जल्द रिलीज होगी मणिरत्नम की फिल्म
डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बड़ी हुई है. ऐसे में गौर करें मणिरत्नम की पीएस-2 (Ponniyin Selvan 2) की रिलीज डेट के बारे में तो ये फिल्म आने वाली 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- जब Rajesh Khanna के घर AC ठीक करने पहुंचे थे Irrfan Khan, पंखे की दुकान पर करने लगे थे काम