Ponniyin Selvan 2 Song PS Anthem: रिलीज हुआ 'पीएस-2' का एंथम सॉन्ग, ए आर रहमान की जादुई आवाज ने लूटी महफिल
PS-2 Anthem Song: साउथ सिनेमा की अपकमिंग फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का लेटेस्ट एंथम सॉन्ग रिलीज हो गया है. इस गाने को ऑस्कर विनर सिंगर ए आर रहमान ने अपनी जादुई आवाज में गाया है.
![Ponniyin Selvan 2 Song PS Anthem: रिलीज हुआ 'पीएस-2' का एंथम सॉन्ग, ए आर रहमान की जादुई आवाज ने लूटी महफिल Ponniyin Selvan 2 Song PS Anthem Released AR Rahman Mani Ratnam PS2 New Song Ponniyin Selvan 2 Song PS Anthem: रिलीज हुआ 'पीएस-2' का एंथम सॉन्ग, ए आर रहमान की जादुई आवाज ने लूटी महफिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/15/576f76aa0ff2598ca85972c7ec11e3e11681572606745453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ponniyin Selvan 2 Anthem Song Out Now: साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर मणिरत्नम अपनी पॉपुलर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का पार्ट-2 लेकर आ रहे हैं. जल्द ही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का लेटेस्ट एंथम सॉन्ग लॉन्च हो गया है. पीएस-2 के इस शानदार गाने को ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर ए आर रहमान (AR Rahman) ने अपनी करिश्माई आवाज में गाया है. रिलीज के साथ ही 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है.
'पोन्नियिन सेल्वन 2' का एंथम सॉन्ग हुआ लॉन्च
शनिवार को मेकर्स की ओर से 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के एंथम सॉन्ग को लेकर एक शानदार इवेंट का आयोजन किया गया. इस दौरान पीएस-2 का एंथम सॉन्ग को लॉन्च किया गया है. 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के इस एंथम सॉन्ग को हिंदी में फेमस सिंगर ए आर रहमान, अरिजीत सिंह और बेनी दयाल ने अपनी जादुई आवाज में गाया है. रहमान की आवाज में पीएस-2 के इस लेटेस्ट सॉन्ग को सुनकर वाकई आपको काफी मजा आने वाला है. इतना ही नहीं मशहूर गीतकार गुलजार ने इस गाने के बोल लिखे हैं.
हिंदी, तमिल, तेलुगू और अन्य कई भाषा में 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का ये एंथम सॉन्ग रिलीज किया गया है. इस गाने के सुनने के बाद फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के लिए काफी एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है. इतना ही नहीं इस गाने में ए आर रहमान का डैपर लुक भी काफी पसंद आने वाला है.
कब रिलीज होगी 'पोन्नियिन सेल्वन 2'
'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) के इस एंथम सॉन्ग की रिलीज इवेंट के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट विक्रम, कार्ती, जयराम रवि और तृष्णा कृष्णनन जैसे कई कलाकार मौजूद रहे. बीते साल रिलीज हुए पोन्नियिन सेल्वन के पार्ट-1 ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है, हालांकि फिल्म की कहानी थोड़ी अधूरी रही. ऐसे में अब आने वाली 28 अप्रैल को फैंस को 'पोन्नियिन सेल्वन 2' सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें- 'स्कैम 1992' एक्टर Hemant Kher ने हाथ जोड़कर मांगा काम, ट्वीट कर लिखा- 'ऐसा करने में बहुत सोच और शक्ति लगी'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)