Ponniyin Selvan 2 Worldwide Box Office Collection: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. आलम ये है कि 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का बॉक्स ऑफिस भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस बीच 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) ने दुनिया भर में भी शानदार कमाई कर डाली है. ऐसे में हम आपको 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी देने जा रहे हैं.
वर्ल्डवाइड 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने मचाई धूम
पार्ट 1 की अपार सफलता के बाद डायरेक्टर मणि रत्नम दर्शकों के लिए 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की सौगात लेकर आए हैं. बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को फिल्म क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिव्यू मिल रहे हैं. जबकि ऑडियंस भी इस फिल्म को लेकर अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है. भारत में ओपनिंग वीकेंड पर धमाकेदार कमाई करने वाली 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने वर्ल्डवाइड भी कमाल कर दिखाया है.
दरअसल फेमस ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सोमवार को 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. रमेश के मुताबिक 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने रिलीज के तीन दिन में दुनिया भर में शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इतना ही नहीं यूएस में इस फिल्म ने 3.6 मिलियन डॉलर की कमाई कर डाली है. जोकि भारतीय रुपये के अनुसार करीब 29 करोड़ रुपये होगा.
बॉक्स ऑफिस पर 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का दबदबा
फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) ने इंडिया में जबरदस्त कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार साउथ सिनेमा के डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने ओपनिंग वीकेंड तक 80 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन कर लिया है. आने वाले समय में इस फिल्म का ये कलेक्शन और भी बढ़ता हुआ नजर आएगा. इस फिल्म को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- तेलुगू के फेमस कोरियोग्राफर Chaitanya Master ने की सुसाइड, आखिरी वीडियो में कहा- 'कर्ज का बोझ नहीं सह सकता'