Ponniyin Selvan 2: दुनियाभर में बजा 'पोन्नियिन सेल्वन 2' का डंका, वर्ल्डवाइड पार किया 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा
Ponniyin Selvan 2 Collection: साउथ सिनेमा की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. आलम ये है अब पीएस-2 ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है.
Ponniyin Selvan 2 Worldwide Collection: साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' इन दिनों कामयाबी के रथ पर सवार है. रिलीज के करीब 10 दिन बाद भी भारी तादाद में लोग सिनेमाघरों में 'पोन्नियिन सेल्वन 2' को देखने के लिए जा रहे हैं. आलम ये है कि 'पोन्नियिन सेल्वन 2' की कमाई भी हर दिन तेजी से आगे बढ़ती जा रही है. इस बीच अब खबर है कि 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है.
300 करोड़ के क्लब में 'पोन्नियिन सेल्वन 2'
बीते 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. जिसके चलते 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के कलेक्शन में भी काफी उछाल दर्ज किया जा रहा है. सोमवार को मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक-
'बीते सप्ताह के 200 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' अब दुनिया भर में शानदार कमाई कर चुकी, जिसके चलते 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है.' इससे ये साफ जाहिर होता है कि 'पोन्नियिन सेल्वन 2' साउथ सिनेमा की एक और सुपरहिट फिल्म बनने की कगार पर है.
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर भी 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने की इतनी कमाई
दुनिया भर में शानदार कमाई करने वाली 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने इंडिया में हर किसी का दिल जीता है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ड्रामा पीरियड 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) बॉक्स ऑफिस पर अब तक 156 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इतना ही नहीं जिस तरीके से पीएस-2 को ऑडियंस का रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिहाज से ये आंकड़ा अभी ओर आगे बढ़ने वाला है.
यह भी पढ़ें- विवादों से घिरी The Kerala Story के सपोर्ट में उतरी शबाना आजमी, बैन की मांग करने वालों को यूं दिया मुंहतोड़ जवाब