रिहर्सल के दौरान 'पोन्नियिन सेल्वन-2' एक्टर Vikram को लगी चोट, पसली टूटने के बाद शूटिंग से लिया ब्रेक
South Actor Vikram Injured: विक्रम के मैनेजर युवराज ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम को रिहर्सल के दौरान चोट लग गई है, जिसके बाद उनकी पसली टूट गई है, अभी वो थंगालन यूनिट में शामिल नहीं हो पाएंगे.
Ponniyin Selvan- 2 Actor Vikram Injured: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन-2' (Ponniyin Selvan-2) के एक्टर चियान विक्रम हाल ही में काफी चर्चा में हैं. फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छे प्रदर्शन के बाद एक्टर विक्रम के फैंस के लिए बुरी खबर है. द एक्टर विक्रम के अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई है, जिसमें एक्टर की पसली टूट गई है. एक्टर चियान विक्रम अपनी अपकमिंग फिल्म थंगालन का रिहर्सल कर रहे थे, इसी दौरान उनको चोट लग गई है और उनकी पसली टूट गई, इसलिए उन्होंने कुछ दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग से ब्रेक ले लिया है.
एक्टर विक्रम के मैनेजर युवराज ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके प्यार और तारीफ के लिए सभी का धन्यवाद, चियान विक्रम को रिहर्सल के दौरान चोट लग गई है, जिसके बाद उनकी पसली टूट गई है, अभी वो थंगालन यूनिट में शामिल नहीं हो पाएंगे. आपके प्यार के लिए वो सभी का धन्यवाद करते हैं और जल्द ही अपने पैरों पर खड़ा होकर वापस धमाल मचाने के लिए वादा करते हैं. हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि एक्टर के सही होने के बाद वो जल्द ही शूटिंग पर वापस लौटेंगे.
Thank you for all the love and appreciation Aditha Karikalan aka Chiyaan Vikram has received and for the astounding response to PS2 from all over the world. Chiyaan sustained an injury during rehearsals resulting in a broken rib due to which he will not be able to join his…
— Suryanarayanan M (@sooriaruna) May 3, 2023
विक्रम अपनी अपकमिंग फिल्म की कर रहे थे शूटिंग
हाल ही में विक्रम मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन-2 में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में विक्रम के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आईं थीं. इसी के साथ विक्रम अगली बार थंगालन मूवी में नजर आने वाले हैं, फिल्म थंगालन में विक्रम के साथ एक्ट्रेस मालविका मोहनन भी नजर आएंगी जो कि काफी वक्त से फिल्म की तैयारी में जुटी हैं. इसी ग के दौरान ही चियान विक्रम के चोट लगी और उनकी पसली टूट गई हालांकि फिल्म के अगले साल तक रिलीज होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:- Bipasha Basu ने बेटी देवी और पति करण संग शेयर की प्यारी फोटो, लिखा- 'एक तस्वीर में मेरी सारी दुनिया'