Prabhas Box Office Report Card After Baahubali 2: साउथ सुपरस्टार प्रभास हाल ही में अपनी ब्लॉकबस्टर हो चुकी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर चर्चा में रहे. इस फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शानदार कमाई की है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1035 करोड़ रूपये से ज्यादा हो चुकी है.


गौरतलब है कि 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' की सफलता के बाद प्रभास को दुनियाभर में पहचना मिली थी लेकिन इसके बाद वे बाहुबली की तरह ही किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की तलाश में थे और अब उनकी ये तलाश कल्कि ने पूरी की है. हालांकि कल्कि से पहले और बाहुबली 2 के बाद उनकी चार फिल्में आई लेकिन उनकी कमाई इस दर्जे की नहीं रही. इस वजह से प्रभास की फिल्मों के मेकर्स को 16 परसेंट का नुकसान झेलना पड़ा है आइए जानते है कैसे?


इस बात में कोई दो राय नहीं है कि प्रभास को फिल्म 'बाहुबली' से पैन इंडिया स्टार के रुप में जाना जाने लगा था. वहीं उनकी सफलता और पॉपुलैरिटी को बढ़ाने का काम किया था बाहुबली 2 ने. प्रभास तब तक दुनियाभर में पहचाने जाने लगे थे. हालांकि बाहुबली 2 के बाद आई उनकी पांच फिल्मों जिनमें कल्कि भी शामिल है इनके सबके बजट में से इनके इंडियन बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन को घटा दें तो मेकर्स को 16 परसेंट का घाटा हुआ है.


'कल्कि' सहित इन 5 फिल्मों का बजट 2100 करोड़






प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रूपये था. 'कल्कि 2898 एडी' अब तक की इंडिया की सबसे महंगी फिल्म है. वहीं बाहुबली 2 के बाद प्रभास की साहो, आदिपुरुष, राधेश्याम और सालार भी रिलीज हुई. कल्कि के 600 करोड़ रुपये के बजट के अलावा आदिपुरुष का बजट 500 करोड़ रूपये, सालार का बजट 350 करोड़ रुपये, साहो का बजट 300 करोड़ रूपये और राधेश्याम का बजट भी 350 करोड़ रूपये था. सभी फिल्मों का बजट मिलाए तो वो होता है 2100 करोड़ रुपये.


पांचों फिल्मों की इंडिया में कमाई 1754.45 करोड़ रुपये


अब बात करते है पांचों फिल्मों की इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हुई कमाई के बारे में. कल्कि अब भी सिनेमाघरों में डटी हुई है. इंडिया में फिल्म की अब तक कमाई 642.45 करोड़ रुपये हो चुकी है. वहीं साहो का भारत में कलेक्शन 311 करोड़ रुपये, राधेश्याम का कलेक्शन 105 करोड़ रुपये, आदिपुरुष का कलेक्शन 289 करोड़ रुपये और सालार की इंडिया में कमाई 407 करोड़ रूपये हुई थी. पांचों फिल्मों की टोटल कमाई 1754.45 करोड़ रूपये हुई जो कि इनके बजट के मुकाबले 345.55 करोड़ रूपये (16.45 फीसदी) कम है 


यह भी पढ़ें: शाहरुख से पहले आमिर को ऑफर हुई थी 'डर', एक्टर को पसंद आई थी स्क्रिप्ट, फिर क्यों रिजेक्ट करनी पड़ी फिल्म?