Salaar OTT Release: प्रभास की फिल्म 'सालार' की OTT रिलीज में होगी देरी ! सामने आई ये बड़ी वजह
Salaar: प्रभास की फिल्म 'सालार' को काफी पसंद किया जा रहा है. इन सबके बीच अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी आई है. दरअसल कहा जा रहा है कि इसकी ओटीटी रिलीज में देरी हो सकती है.
Salaar OTT Release: प्रभास की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म को दर्शकों से बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसी के साथ इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में सालारा पर नोटो भी भी बारिश हो रही है. वहीं फैंस को इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार है. हालांकि सालार के ओटीटी रिलीज में देरी हो सकती है.
‘सालार’ की ओटीटी रिलीज में होगी देरी
कहा जा रहा है कि ‘सालार’ को मेकर्स ने ओटीटी दिग्गज प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया को भारी कीमत पर बेचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 25 दिन बाद प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. हालांकि इन सबके बीच कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में इसकी ओटीटी रिलीज होगी.
इस वजह से होगी ‘सालार’ की ओटीटी रिलीज में देरी
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिकत मेकर्स मकर संक्रांति के कारण प्रभास ‘स्टारर’ फिल्म की ओटीटी रिलीज में देरी कर सकते हैं. दरअसल आंध्र प्रदेश में वेकेशन 12 जनवरी से शुरू होती है. यह वह समय है जब लोग अपनी फैमिली के साथ सिनेमाघरों में आते हैं. मेकर्स उस टाइम पर अच्छे कलेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं. गौरतलब ये भी है कि टॉलीवुड से मकर संक्रांति पर आने वाली एकमात्र बड़ी फिल्म ‘गुंटूर करम’ है. फिल्म को लेकर अब तक चर्चा काफी कम है. ऐसे में मेकर्स को आस है कि सालार संक्रांति के मौके पर अच्छा कारोबार कर सकती है.
‘सालार’ देश और दुनिया में मचा रही धूम
वहीं ‘सालार’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म देश और पूरी दुनिया में बवाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के सात दिनों में घरेलू बाजार में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है वहीं वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. बता दें कि ‘सालार’ का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इस फिल्म में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू रेड्डी सहित कईं कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है.