प्रभास की फिल्म का विलेन बनेगा साउथ कोरियन एक्टर, कई हॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुका है काम
Prabhas Film Spirit Villain: एक्टर प्रभास की अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' का विलेन मिल गया है. प्रभास की इस फिल्म का विलेन साउथ कोरिया का एक एक्टर बनने जा रहा है.
Prabhas Film Spirit Villain: मशहूर एक्टर प्रभास इन दिनों देश-दुनिया के दर्शकों का दिल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से जीत रहे हैं. फिल्म ने 11 दिनों में इंडिया में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि कल्कि 2898 एडी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 900 करोड़ रुपये हो चुका है.
प्रभास का साथ इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका पादुकोण जैसे दिग्गज सितारे दे रहे हैं. यह फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपा रही है. प्रभास के फैंस कल्कि के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन से बेहद खुश है. इसी बीच प्रभास के फैंस के लिए एक और गुड न्यूज आई है.
मिल गया प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' का विलेन
View this post on Instagram
प्रभास इन दिनों कल्कि की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं. इसी बीच प्रभास की एक अपकमिंग फिल्म 'स्पिरिट' से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है. प्रभास के पास इन दिनों कई बड़ी फिल्में है. उन्हीं में से एक है स्पिरिट. इस फिल्म में विलेन कौन होगा. इस सवाल का जवाब मिल चुका है.
साउथ कोरियन एक्टर बनेगा विलेन
न ही साउथ से और न ही बॉलीवुड से कोई प्रभास की फिल्म का विलेन होगा. हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि एक साउथ कोरियन एक्टर प्रभास की इस अपकमिंग फिल्म का विलेन बनेगा. तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की फिल्म के विलेन कोरियन एक्टर Ma Dong Seok बनने जा रहे हैं. हालांकि इस पर अभी मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा शुरु हो गई है.
कौन हैं मा डोंग-सेओक?
View this post on Instagram
मा डोंग-सेओक दक्षिण कोरिया के एक जाने-माने एक्टर हैं. मा डोंग-सेओक का जन्म दक्षिण कोरिया के सियोल में 1 मार्च 1971 को हुआ था. 53 वर्षीय एक्टर ने 2004 में डेब्यू किया था. उन्हें बड़ी पहचान ‘ट्रेन टू बुसान’ से मिली थी. सेओक ‘द आउटलॉज’ जैसी पॉपुलर फिल्म में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया है. मा डोंग-सेओक को सुपरहीरो फिल्म इटरनल में देखा गया था. साल 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म में उन्होंने Gilgamesh का रोल निभाया था.
300 करोड़ है स्पिरिट का बजट, कौन है डायरेक्टर?
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' का बजट करीब 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस फिल्म का डायरेक्शन जाने-माने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा करने वाले हैं. गौरतलब है कि संदीप रेड्डी वांगा शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म 'कबीर सिंह' और रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें: सलमान खान को इस मशहूर एक्ट्रेस ने जड़ दिया था थप्पड़, अब बोलीं- उन्होंने मुझे उठा लिया था, फिर...'