'सालार' की सक्सेस के बाद अब प्रभास ने लिया एक महीने का ब्रेक, बीच में छोड़ी फिल्म की शूटिंग! ये है वजह
Prabhas Break From Films: प्रभास अपनी हेल्थ पर ध्यान देने के लिए एक महीने का ब्रेक लेने वाले हैं. बता दें कि पिछले साल नवंबर में प्रभास ने यूरोप में अपने घुटने की सर्जरी भी कराई थी.
!['सालार' की सक्सेस के बाद अब प्रभास ने लिया एक महीने का ब्रेक, बीच में छोड़ी फिल्म की शूटिंग! ये है वजह prabhas is going to take break for a month due to health issues after salaar amid the raja saab shoot 'सालार' की सक्सेस के बाद अब प्रभास ने लिया एक महीने का ब्रेक, बीच में छोड़ी फिल्म की शूटिंग! ये है वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/31/b0e0c2838e1d6878e9a1dfaa83c746031706702492765646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prabhas Break From Films: साउथ सुपरस्टार ने कुछ ही दिन पहले अपनी अगली फिल्म 'द राजा साब' की अनाउंसमेंट की थी. इससे पहले वे फिल्म 'सालार' में दिखाई दिए थे जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए. वहीं अब फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म कल्कि 2898 एडी का इंतजार है, इस बीच अब खबर आ रही है कि सुपरस्टार ने कुछ वक्त के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया है.
बीच में ही छोड़ी फिल्म की शूटिंग
एबीपी तेलूगू की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास अपनी हेल्थ पर ध्यान देने के लिए एक महीने का ब्रेक लेने वाले हैं. बता दें कि पिछले साल नवंबर में प्रभास ने यूरोप में अपने घुटने की सर्जरी भी कराई थी. इन दिनों सुपरस्टार फिल्म 'द राजा साब' की शूटिंग में बिजी चल रहे थे और इसी बीच उन्होंने फिल्मों से एक महीने का ब्रेक लेने का फैसला लिया है.
ब्रेक के दौरान क्या करेंगे प्रभास?
रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास अब मार्च में मारुति के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'द राजा साब' के सेट पर वापसी करेंगे. ये एक रोमांटिक हॉरर फिल्म होगी. सुपरस्टार के करीबी सोर्सेज ने एबीपी तेलूगू को यह भी बताया कि प्रभास अपने ब्रेक के दौरान शांति से वक्त गुजारना चाहते हैं. ब्रेक के दौरान वे अपने करियर और अपने फ्यूचर के बारे में सोचना चाहते हैं.
प्रभास का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास आखिरी बार प्रशांत नील की फिल्म 'सालार' में नजर आए थे. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, माइम गोपी, श्रिया रेड्डी और बॉबी सिम्हा अहम रोल में हैं. वहीं फिल्म का दूसरा हिस्सा भी आना है जिसकी अनाउंसमेंट पहले पार्ट की रिलीज के साथ हो चुकी है. इसके अलावा प्रभास के पास कल्कि 2898 एडी भी है जो 9 मई को रिलीज होगी. वहीं प्रभास संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म स्पिरिट है का भी हिस्सा हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)