Prabhas Comeback In India: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक प्रभास ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. फिलहाल आदिपुरुष स्टार कईं फिल्मों ‘प्रोजेक्ट के’, ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’, ‘राजा डीलक्स’ और ‘स्पिरिट’ में बिजी हैं. इन सबके बीच एक्टर काफी समय से अपने  घुटने की चोट से भी परेशान चल रहे थे. लगातार काम करते रहने से उनकी ये चोट ब़ढ़ गई थी. ऐसे में हाल ही में प्रभास अपने घुटने का इलाज कराने के लिए यूरोप गए थे यहां उनकी सफल सर्जरी हुई थी. वहीं घुटने की सर्जरी कराकर प्रभास फाइनली भारत लौट आए हैं.


यूरोप में घुटने की सर्जरी कराकर भारत लौटे प्रभास
प्रभास यूरोप में अपने घुटने की सर्जरी कराकर भारत लौट आए हैं. एयरपोर्ट पर पैपराजी ने एक्टर को अपने  कैमरे में भी कैद किया. इस दौरान प्रभास को ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. उन्होंने काला चश्मा ब्लैक चश्मा लगाया हुआ था और मास्क भी पहना हुआ था. प्रभास की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


 






प्रभास वर्क फ्रंट
प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल ‘सालार’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म प्रभास के करियर के लिए काफी अहम है. दरअसल एक्टर की पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों के मुताबिक परफॉर्म नहीं किया था. वहीं  ‘सालार’ को दो भागों में रिलीज करने की प्लानिंग हैं. पहले पार्ट का नाम सालार: सीजफायर है.


सालार’ की स्टार कास्ट
प्रभास के अलावा, फिल्म में कई दमदार स्टार्स हैं इनमें श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू प्रमुख भूमिका में हैं. सालार को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ किया जाएगा. उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को 1980 के दशक में वापस ले जाएगी और चूना पत्थर माफिया के बैकग्राउंड पर बेस्ड एक एंटरटेनिंग स्टोरी पेश करेगी.


ये भी पढ़ें: 12th Fail Box Office Collection Day 12: कंगना की 'तेजस' को पछाड़ अब 'लियो 'को बराबर की टक्कर दे रही है 12th Fail, जानें-विक्रांत मैसी की फिल्म का 12वें दिन का कलेक्शन