Salaar OTT Rights: रिकॉर्ड तोड़ रकम में बिके Prabhas की फिल्म Salaar के ओटीटी राइट्स, RRR को पछाड़ा
Salaar OTT Rights: ओटीटी स्ट्रीम अपडेट के मुताबिक 'सालार' के ओटीटी राइट्स 80 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं. इसने एस एस राजमौली की फिल्म आरआरआर को पछाड़ दिया है जिसे 75 करोड़ में बेचा गया था.
Salaar OTT Rights: साउथ सुपरस्टार 'सालार' प्रभास की फिल्म 'सालार' पहले शाहरुख खान की फिल्म जवान के साथ 7 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब फिल्म की रिलीज पोस्टपोन हो गई है और अब 'सालार' 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसी बीच अब खबर आई है कि 'सालार' के ओटीटी राइट्स बेच दिए गए हैं.
ओटीटी स्ट्रीम अपडेट के मुताबिक 'सालार' के ओटीटी राइट्स 80 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं. इसने एस एस राजमौली की फिल्म आरआरआर को पछाड़ दिया है जिसे 75 करोड़ में बेचा गया था. हालांकि 'सालार' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है.
'सालार' ने RRR को पछाड़ा
ओटीटी स्ट्रीम अपडेट ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'प्रभास की 'सालार' के निजाम राइट्स को 80 करोड़ में हासिल करना, एस एस राजमौली की RRR की इंडस्ट्री हिट के मुकाबले में सबसे ज्यादा रेट था, जिसमें रामचरण और जूनियर एनटीआर ने एक्टिंग की थी और जिसे 75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था.'
#Prabhas's #SALAAR Nizam Rights Bagged For 80CRS was the Highest Rate Comparing to Industry Hit of #SSRajamouli's #RRR starred by #Ramcharan and #JuniorNTR which bought for 75CRS.#NizamKing is #RebelStar 👑💥#SalaarOnSep28th#SalaarCeaseFire#SalaarTheSaga pic.twitter.com/Aj09ZlCLfw
— OTT STREAM UPDATES (@newottupdates) September 1, 2023
'सालार' से प्रभास को काफी उम्मीदें
बता दें कि प्रभास की पिछली दो फिल्में 'आदिपुरुष' और 'राधे श्याम' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. ऐसे में प्रभास को अपनी अपकमिंग फिल्म 'सालार' से काफी उम्मीदें हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन और मीनाक्षी चौधरी भी अम किरदार अदा करती नजर आएंगी. फिल्म 28 सितंबर को 'फुकरे 3' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: Whatsapp ग्रुप में बॉलीवुड वाले कर रहे Shah Rukh Khan की बुराई, पॉपुलर एक्टर ने कहा- Jawan को रोकना मुश्किल, सबको मुंह की खानी पड़ेगी!