Top Upcoming South Films: 'बाहुबली (Baahubali)' के बाद से दर्शकों (Viewers) के बीच साउथ फिल्मों का क्रेज काफी बढ़ गया है. इस फिल्म के बाद से व्यूअर्स को टॉलीवुड मूवीज का बहुत ही बेसब्री से इंतजार रहता हैं. साउथ मूवीज का वेट करने वाले व्यूअर्स के लिए साल 2023 बहुत ही खास रहने वाला है. इस साल प्रभास (Prabhas) की 'आदिपुरुष (Adipurush)' से लेकर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की 'पुष्पा 2 (Pushpa 2)' तक ये मोस्ट अवेटेड साउथ मूवीज (Most Awaited South Movies) फिल्मी पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं.


'आदिपुरुष (Adipurush)'


साउथ मूवीज का वेट करने वाले तमाम दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास, कीर्ति सैनन और सैफ अली खान मेन किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म को फिल्मी पर्दे पर 16 जून को रिलीज किया जाएगा.


'लियो (Leo)'


साउथ सुपरस्टार थलपति विजय भी इस साल धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. एक्टर की मोस्ट अवेटेड ये फिल्म भी इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है. थलपति की ये अपकमिंग मूवी 19 अक्तूबर को थिएटर्स में दस्तक देगी.  


'सालार (Salaar)'


'आदिपुरुष' के बाद प्रभास ने इस मूवी से तहलका मचाने के लिए अपनी कमर को कस लिया है. इस मूवी में प्रभास बहुत ही अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं. इस मूवी के अक्तूबर 2023 में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है.


'पुष्पा 2 (Pushpa 2)'


इन सब मूवीज के अलावा अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) भी अपनी इस मोस्ट अवेटेड मूवी से भौकाल दिखाने को पूरी तरह से रेडी है. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा: द राइज (Pushpa: The Rise)' को काफी पसंद किया जा चुका है. अब दर्शकों (Viewers) को इस फिल्म का वेट है. दर्शकों के लिए इस मूवी को 2 दिसंबर 2023 को रिलीज कर दिया जाएगा. इस मूवी का टीजर पहले ही काफी पसंद किया जा चुका है.


'कॉलेज रोमांस' के साथ ओटीटी पर ये रही टॉप रोमांटिक वेबसीरीज, नहीं देखी तो फौरन करें एंजॉय