जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे प्रभास? एक्टर के करीबी ने खोल दिया राज
Prabhas Wedding Rumors: प्रभास को लेकर खबरें आ रही हैं कि सुपरस्टार ने अपना हमसफर चुन लिया है. वे बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं और उनकी होने वाली दुल्हनिया आंध्र प्रदेश के एक शहर से हो सकती हैं.
Prabhas Wedding Rumors: साउथ सुपरस्टार प्रभास साउथ सिनेमा के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं. उनकी शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच खबरें आ रही हैं कि सुपरस्टार ने अपना हमसफर चुन लिया है और वे बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं. उनकी होने वाली दुल्हनिया कौन होंगी, इस बारे में उनके करीबी दोस्त ने जानकारी दी है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट किया था जिसमें प्रभास की शादी को लेकर हिंट दिखाई दिया. मनोबाला ने पोस्ट में प्रभास का नाम लिखकर साथ में घर का और ब्राइड का इमोजी लगाया था. इसके बाद से सुपरस्टार की शादी की खबरें सामने आने लगीं. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब प्रभास की शादी को लेकर अफवाहें सामने आई हैं. इससे पहले साउथ सिनेमा के ही एक सुपरस्टार ने प्रभास की होने वाली दुल्हनिया को लेकर बात की थी.
Prabhas💒👰🏻
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 10, 2025
कहां की रहने वाली होंगी प्रभास की दुल्हनिया?
दरअसल राम चरण ने सबसे पहले टॉक शो 'अनस्टॉपेबल विद एनबीके सीजन 4' में प्रभास की शादी को लेकर बड़ा हिंट दिया था. राम चरण ने कहा था कि प्रभास की होने वाली वाइफ आंध्र प्रदेश के गणपवरम की रहने वाली हो सकती हैं.
प्रभास ने शादी को लेकर कही थी ये बात
प्रभास ने अभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के प्रमोशन के दौरान प्रभास ने एक बार अपनी शादी को लेकर बात की थी. एक्टर ने कहा था- मैं जल्द ही शादी नहीं कर रहा हूं क्योंकि मैं अपनी फीमेल फैंस की फीलिंग्स को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता.
वर्कफ्रंट पर प्रभास आखिरी बार माइथोलॉजी पर बेस्ड साई-फाई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दिखाई दिए थे. अब एक्टर 'द राजा साब' में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे आदर जैन और अलेखा अडवाणी, लिपलॉक करते तस्वीरें वायरल