Salaar Part 2 Shouryaanga Parvam Shooting Schedule: 'कल्कि 2898 एडी' की दमदार कामयाबी एंजॉय कर रहे प्रभास अपने फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आ गए हैं. दरअसल प्रभास ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सालार पार्ट 1- द सीजफायर', जिसने पिछले साल थिएटर्स को अपने कब्जे में ले लिया था, उसके सीक्वल की तैयारी में जुट गए हैं. मेकर्स ने 'सालार पार्ट 2' की शूटिंग शुरू करने की डेट अनाउंस कर दी है.


'सालार पार्ट 1- द सीजफायर' एक बड़ी हिट और पसंदीदा फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा का शानदार कलेक्शन किया था. ये सैटेलाइट और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे सफल फिल्मों में से रही. एक्शन डायरेक्टर प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी 'सालार पार्ट 1- द सीजफायर' में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया.



10 अगस्त से शुरू होगी शूटिंग
'सालार पार्ट 1- द सीजफायर' ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और तभी से फैंस में इसके सीक्वल 'सालार पार्ट 2- शौर्यंगा पर्व' को लेकर एक्साइटमेंट देखी जाने लगी थी. अब फिल्म के प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने बता दिया है कि प्रभास 10 अगस्त से 'सालार पार्ट 2' की शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जानकारी ये भी मिली है कि 'सालार पार्ट 1- द सीजफायर' के दौरान ही प्रशांत नील ने प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ सीक्वल की 20 प्रतिशत शूटिंग कर ली थी.



रामोजी फिल्म सिटी में होगा 15 दिन का शूटिंग शेड्यूल
फिल्म डेवलपमेंट से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक 'सालार पार्ट 2- शौर्यांगा पर्व' की शूटिंग 10 अगस्त को रामोजी फिल्म सिटी में 15 दिन के शेड्यूल के साथ शुरू होगी. रामोजी फिल्म सिटी में एक सेट है और 'सालार पार्ट 2' का सफर इसी सेट पर एक शेड्यूल के साथ शुरू हो होगा. कुछ शूटिंग जून में होनी थी लेकिन बारिश और डेट इशूज की वजह से इसमें देरी हुई. 



'कल्कि 2898 एडी' कर रही खूब कमाई
बता दें कि प्रभास इन दिनों नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. 600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 700 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.


ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Hindi BO Collection: ''कल्कि 2898 एडी'' हिंदी भाषा में कर रही खूब कमाई! 'साहो', 'आदिपुरुष' और 'सालार' को भी किया फेल