Kalki 2898 AD : साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कल्कि को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सालार के बाद अब फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास के साथ पहली बार दीपिका पादुकोण स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली है. फिल्म को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही हैं. इस बीच खबर आई है कि कल्कि 2898 एडी में अब दो और स्टार्स की एंट्री होने वाली है. चलिए जानते हैं कौन है वो एक्टर्स. 


प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' में हुई इन दो स्टार्स की एंट्री 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास और दीपिका की कल्कि 2898 एडी में साउथ के ही दो बड़े स्टार्स दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा नजर आने वाल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में दोंने एक्टर्स का कैमियो रोल होने वाला है. इस खबर के सामने आने के बाद एक्टर्स के फैंस खुशी से झूम उठे हैं. हालांकि, अभी इस खबर को कंफर्म नहीं किया गया है. विजय और सलमान की तरफ से भी इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 






कब रिलीज होगी प्रभास और दीपिका की ये फिल्म
बता दें कि, कल्कि 2898 एडी एक साई-फाई मूवी है. इस फिल्म में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में फैंस साउथ और बॉलीवुड के स्टार्स को एक साथ देखने को लिए बेहद उत्सुक हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर छाई प्रभास की 'सालार'
बताते चले किं, हाल ही में प्रभास की सालार आई थी. ये फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आई थीं. इस फिल्म में दो दोस्तों की कहानी दिखाई गई थी जो किसी वजह से एक दूसरे जानी दुश्मन बन जाते हैं. फिल्म में काफी जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिला था. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ की कमाई की थी. 

यह भी पढ़ें: Watch: पापा Mahesh Babu के लिए बेटी Sitara ने लुंगी पहन किया ऐसा डांस, मम्मी नमृता ने किया रिएक्ट, देखें वीडियो