50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने Prabhu Deva, दूसरी पत्नी ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म
Prabhudeva Baby: बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर निर्देशक प्रभुदेवा चौथी बार पिता बन गए हैं. प्रभुदेवा की दूसरी पत्नी हिमानी ने हाल ही में एक बेटी का वेलकम किया है.
![50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने Prabhu Deva, दूसरी पत्नी ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म Prabhu Deva became father for fourth time second wife Himani gave birth to daughter 50 साल की उम्र में चौथी बार पिता बने Prabhu Deva, दूसरी पत्नी ने दिया प्यारी सी बेटी को जन्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/42e4c18ade0ea64c6d6373ccc5b1d23e1686567428155276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prabhudeva Second Baby: बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर निर्देशक प्रभुदेवा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आ रही हैं. दरअसल कोरियोग्राफर जल्द ही दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. बता दें कि उनकी दूसरी पत्नी हिमानी अपने के साथ वो अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे. इस बात को खुद प्रभुदेवा ने ही कंफर्म किया है.
खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं – प्रभु देवा
हाल ही में ईटाइम्स के साथ बात करते हुए प्रभुदेवा ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने बताया कि, 'हां ये खबर सच है. मैं इस उम्र यानी 50 साल में फिर से पिता बन गया हूं और मैं बहुत ही ज्यादा खुश भी हूं. अब मैं खुद को पूरा महसूस कर रहा हूं..' इन सभी में सबसे अच्छी बात यहे है कि परिवार में एक लड़की पैदा हुई है.
परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं प्रभुदेवा
प्रभुदेवा ने आगे कहा कि, 'मैंने अब अपने काम को बहुत कम कर दिया है. क्योंकि काफी वक्त से मुझे ये लग रहा था कि मैं बस इधर से उधर भाग रहा हूं. लेकिन अब सब काम हो गया. अब इस भागदौड़ से दूर में अपना सारा वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता हूं..'
पहले तीन बेटों के पिता थे कोरियोग्राफर
बता दें कि प्रभुदेवा के पहली पत्नी से तीन बेटे थे.यही वजह है कि अब घर में बेटी के आने से वो बहुत ही ज्यादा खुश हैं और ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी बेटी के साथ बिताना चाहते हैं. बेटी के आगमन पर खुशी से भरे प्रभु अधिक से अधिक समय घर पर बिताना चाहते हैं.
साल 2020 में की थी दूसरी शादी
खबरों के अनुसार प्रभु देवा ने हिमानी से साल 2020 में सीक्रेट शादी की थी. हिमानी सिंह पेशे से डॉक्टर बताई जाती हैं. बताते चलें कि प्रभुदेवा की पहली शादी साल 1995 में रामलता से हुई थी. जोकि एक क्लासिकल डांसर थीं. लेकिन फिर शादी के 16 साल बाद प्रभु और उनकी पत्नी रामलत ने एक-दूसरे से तलाक लेने का फैसला किया और ये कपल अलग हो गया था. प्रभु और उनकी पहली पत्नी तीन बेटों के पेरेंटस बने थे.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)