Karnataka Election 2023: बुधवार यानी 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान आम लोगों से लेकर कई फिल्मी स्टार्स पोलिंग बूथ पर वोट देने लिए पहुंचे. मशहूर एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) ने भी वोट दिया और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की. प्रकाश राज ने कहा कि हमें सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट डालना चाहिए.
सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट डालना चाहिए
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में प्रकाश राज ने कहा, 'हमें सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट डालना है. यह एक ऐसी जगह है जहां आपको निर्णय लेने का अधिकार है. आप जानते हैं कि कब, क्या करना है और आपने क्या झेला है? हमें कर्नाटक को खूबसूरत बनाने की जरूरत है. सद्भाव बनाए रखें और सांप्रदायिक ताकतों को खत्म करने के लिए वोट दें.'
'मैंने भ्रष्ट सरकार के खिलाफ किया वोट'
इसके अलावा प्रकाश राज ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करने के बाद एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 'गुड मॉर्निंग कर्नाटक. मैंने सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ वोट दिया है. 40 फीसदी भ्रष्ट सरकार के खिलाफ. अपने विवेक से वोट करें. संयुक्त कर्नाटक लिए वोट करें.'
'पोन्नियिन सेल्वन 2' में नजर आए प्रकाश राज
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रकाश राज (Prakash Raj) ने हालिया रिलीज फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) में काम किया है. इस मूवी में उन्होंने चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा कृष्णन और अन्य कई सितारों के साथ काम किया है. मणि रत्नम के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इसके अलावा प्रकाश कई बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं जिसमें 'एंटरटेनमेंट', 'दबंग 2', 'सिंघम' और 'वॉन्टेड' जैसी मूवीज़ शामिल हैं.