मून मिशन का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुए प्रकाश राज ने अब दी सफाई, बोले- अगर मजाक समझ नहीं आता तो...'
Prakash Raj Clarifies Moon Mission Cartoon: प्रकाश राज ने ट्विटर पर बनियान और लुंगी पहने एक चाय वाले का कार्टून फोटो किया था और इंडियन मून मिशन पर तंज किया था. अब उन्होंने इस पोस्ट पर सफाई दी है.
![मून मिशन का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुए प्रकाश राज ने अब दी सफाई, बोले- अगर मजाक समझ नहीं आता तो...' Prakash Raj clarification after trolling on Indian moon mission by cartoon said it was a joke मून मिशन का मजाक उड़ाने पर ट्रोल हुए प्रकाश राज ने अब दी सफाई, बोले- अगर मजाक समझ नहीं आता तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/21/fa516b64282fbb74d79d824e65d4500b1692634786794646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prakash Raj Clarifies Moon Mission Cartoon: प्रकाश राज ने इंडियन मून मिशन पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनपर भड़कते दिखाई दिए थे. लोग उन्हें एंटी सक्सेस कहकर ट्रोल भी करने लगे थे जिसके बाद अब एक्टर ने पोस्ट पर अपनी सफाई पेश की है और कहा है कि वे सिर्फ मजाक कर रहे थे.
दरअसल प्रकाश राज ने ट्विटर पर बनियान और लुंगी पहने एक चाय वाले का कार्टून फोटो किया था और इसके साथ उन्होंने लिखा था- 'चांद से पहली तस्वीर विक्रम लैंडर की तरफ से आ रही है...वाह... #justasking...' अब उन्होंने इस पोस्ट पर सफाई देते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
Hate sees only Hate.. i was referring to a joke of #Armstrong times .. celebrating our kerala Chaiwala .. which Chaiwala did the TROLLS see ?? .. if you dont get a joke then the joke is on you .. GROW UP #justasking https://t.co/NFHkqJy532
— Prakash Raj (@prakashraaj) August 21, 2023
'मजाक समझ नहीं आता है तो...'
प्रकाश राज ने अपने पुरानी पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा- 'नफरत सिर्फ नफरत देखती है…मैं आर्मस्ट्रांग टाइम्स के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था… हमारे केरल चायवाला का जश्न मना रहा हूं… ट्रोल्स को कौन सा चायवाला दिखाई दिया? अगर आपको कोई मजाक समझ नहीं आता है तो मजाक आप पर है.. बड़े हो जाओ #जस्टअस्किंग...'
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए थे प्रकाश
बता दें कि प्रकाश राज के पहले पोस्ट को लोगों ने शर्मनाक और रीढ़विहीन राजनीति बताया था. एक शख्स ने लिखा था, 'मिस्टर प्रकाशराज हमारे वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं, हमारे इसरो का मजाक उड़ा रहे हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए वह यह किसके लिए कर रहे हैं? शर्मनाक...'
दूसरे पोस्ट को भी लोगों ने किया क्रिटिसाइज
भले ही प्रकाश राज ने अपने पोस्ट पर अपना पक्ष साफ कर दिया हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. उनकी इस सफाई पर एक यूजर ने कमेंट किया- 'अब आप रिएक्शन देखने के बाद हर चीज को घुमा देते हैं... अच्छा मजाक है प्रकाश.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा- 'आपको सफाई देने की जरूरत क्यों महसूस हुई? क्या आपको परेशानी हो रही है?'
ये भी पढ़ें: एक साथ दिखीं आमिर खान की दोनों एक्स पत्नियां, दिखा खूबसूरत बॉन्ड, कैमरे के सामने हंसते हुए दिए पोज!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)