Kichcha Sudeep के बीजेपी का प्रचार करने के फैसले से Prakash Raj नहीं हैं खुश, बोले- 'मैं बहुत शॉक्ड और हैरान हूं'
Prakash Raj: किच्छा सुदीप ने बीते दिनकहा था कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन बीजेपी का प्रचार करेंगे. एक्टर के इस फैसले से प्रकाश राज को काफी धक्का लगा है. उन्होंने कहा कि किच्छा के बयान से हैरान हूं.
Prakash Raj On Kichcha Sudeep: किच्चा सुदीप अब बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे. कन्नड़ एक्टर ने 5 अप्रैल को बीजेपी के कैंम्पेनिंग करने के फैसले का खुलासा किया था. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जब वह बीजेपी के कैम्पेन का हिस्सा होंगे तो वह चुनाव लड़ने से परहेज करेंगे. हालांकि एक्टर का ये फैसला एक्टर प्रकाश राज को पसंद नहीं आया है.
किच्चा सुदीप के बयान से प्रकाश राज 'आहत' हुए
प्रकाश राज ने पहले दावा किया था कि किच्चा सुदीप के भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की खबरें 'फर्जी' हैं. वहीं अब किच्चा सुदीप के बीजेपी का प्नचार करने के बयान से प्रकाश राज को झटका लगा है. इस पर रिएक्ट करते हुए प्रकाश राज ने कहा, 'किच्चा सुदीप के बयान से मैं शॉक्ड और आहत हूं.'
"I am shocked and hurt by Kichha Suddep's statement," says actor Prakash Raj on Kannada actor Kichcha Sudeep extending his support to BJP for the upcoming #KarnatakaAssemblyElection2023
— ANI (@ANI) April 5, 2023
(File Pic) pic.twitter.com/8olSSfwcJ8
किच्चा को लेकर प्रकाश ने पहले ये किया था ट्वीट
बता दें कि इससे पहले, प्रकाश राज ने एक ट्वीट शेयर किया था जिसमें लिखा था, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि यह कर्नाटक में बीजेपी को हारने के लिए कुछ लोगों द्वारा फैलाई गई एक फेक न्यूज है. किच्चा सुदीप इसका शिकार नहीं होंगे क्योंकि वे बहुत समझदार नागरिक है.
I strongly believe this is a Fake news spread by the desperate ,loosing BJP in Karnataka. @KicchaSudeep is far more sensible Citizen to fall prey ..ಕರ್ನಾಟಕದಲ್ಲಿ ಸೋಲುವ ಭಯದಲ್ಲಿ .. ಭ್ರಷ್ಟ BJP ಹರಡುತ್ತಿರುವ ಸುಳ್ಳು ಸುದ್ದಿ ಎಂದು ನಾನು ನಂಬುತ್ತೇನೆ .. ನಮ್ಮ ಕಿಚ್ಚ ಮಾರಿಕೊಳ್ಳುವವರಲ್ಲ #justasking https://t.co/kIRmFczTIO
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 5, 2023
मुख्यमंत्री बोम्मई के लिए किच्चा सुदीप ने बीजेपी ज्वाइन की
किच्छा सुदीप ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जहां वह सीएम बोम्मई के पास बैठे. उन्होंने कहा, "इस तरह मैं अपना आभार चुकाता हूं। यह पार्टी के बारे में नहीं है ... ऐसे कई लोग हैं जिन्होंने मेरे जीवन में मेरा समर्थन किया है और उनमें से एक वह (सीएम बोम्मई) हैं ... मैं आज यहां हूं उनके लिए हूं पार्टी के लिए नहीं.मैंने उनसे कहा है कि मैं यहां उनकी खातिर भाजपा के लिए प्रचार करने के लिए हूं."
ये भी पढ़ें:-Salman Khan On Death Threat: 'मै सब का भाई नहीं हूं...' सलमान खान ने जान से मारने की मिली धमकी मिलने पर तोड़ी चुप्पी