Prakash Raj On Indian Moon Mission: एक तरफ पूरा भारत मून मिशन को लेकर एक्साइटेड हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक्टर प्रकाश राज ने इसका मजाक बना डाला है जिसके बाद वे विवादों से घिर गए हैं. दरअसल प्रकाश राज ने अपने ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.


प्रकाश राज ने ट्विटर पर बनियान और लुंगी पहने एक चाय वाले का कार्टून फोटो पोस्ट करते हुए इंडियन मून मिशन पर तंज कसा है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- 'चांद से पहली तस्वीर विक्रम लैंडर की तरफ से आ रही है...वाह... #justasking...'






सोशल मीडिया पर लोगों ने बताया 'शर्मनाक'
प्रकाश राज का ये अंदाज लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और लोग अब उनकी क्लास लगा रहे हैं. एक्टर के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- 'मिस्टर प्रकाशराज हमारे वैज्ञानिकों का अपमान कर रहे हैं, हमारे इसरो का मजाक उड़ा रहे हैं. उनसे पूछा जाना चाहिए वह यह किसके लिए कर रहे हैं? शर्मनाक...' एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'नेताओं को ट्रोल करना ठीक है लेकिन हमारे देश को ट्रोल करना बिल्कुल भी अस्वीकार्य है...'


'प्रकाश राज की रीढ़विहीन राजनीति'
एक और यूजर ने लिखा- 'यह पूरी तरह से गैर जरूरी था...हमें अपने बहादुर वैज्ञानिकों को निराश नहीं करना चाहिए, जो नाकामी के बाद भी खड़े हुए हैं... प्रकाश राज की रीढ़विहीन राजनीति! #प्रकाशराज #चंद्रयान3 #लूना25 #चंद्रयान_3 #इसरो #इसरोइंडिया.' इसके अलावा एक और शख्स ने कहा- 'इस आदमी ने एंटी मोदी मानसिकता से एंटी-इंडिया, एंटी-साइंटिस्ट, एंटी इनोवेशन से एंटी सक्सेक तक एक लंबी दूरी तय की है!'


पहले भी विवादों में रह चुके हैं एक्टर
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रकाश राज इस तरह की कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हुए हैं. इससे पहले वे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते कंटेंट के चलते आने वाले बदलाव पर अपने कमेंट्स को लेकर चर्चा में थे.


ये भी पढ़ें: Ghoomer Box Office Collection Day 4: गदर 2 की वजह से बुरी तरह पिटी Abhishek Bachchan की घूमर, जानें चार दिनों का कलेक्शन