Actress Touches Husband Feet: भीमना अमावस्या पर एक्ट्रेस ने पति के पैर छूकर की पूजा, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
Pranitha Subhash Touches Husband Feet: प्रणिता सुभाष ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो अपने पति के पैर छूती नजर आ रही हैं.
Pranitha Subhash Touches Husband Feet: साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने 17 जुलाई को भीमना अमावस्या पर पूजा-अर्चना की. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की. फोटो में उन्होंने येलो कलर का सूट पहना है और एक्ट्रेस अपने पति के पैर छूती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने लिखा ये कैप्शन
उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'आज सुबह भीमना अमावस्या के अवसर पर मैंने पूजा की. आपके लिए ये पितृसत्ता का शोऑफ हो सकता है (पिछले साल मैंने मीम्स देखे थे) लेकिन मेरे लिए, ये बहुत महत्व रखता है. सनातन धर्म में, ज्यादातर रिचुअल्स के पीछे एक कहानी होती है कि ये क्यों महत्वपूर्ण है. ये तर्क देना कि हिंदू रीति-रिवाज पितृसत्तात्मक हैं. ये पूरी तरह से निराधार है. क्योंकि ये उन कुछ आस्थाओं में से एक है, जहां देवी-देवताओं की समान रूप से पूजा की जाती है.
View this post on Instagram
बता दें कि पिछले साल एक्ट्रेस ने जब इस पूजा की तस्वीर शेयर की थी तो उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इसी वजह से एक्ट्रेस ने अब जो पोस्ट की है उसमें ट्रोलर्स को पहले से ही जवाब दे दिया है. उनके लिए ये पूजा बेहद खास है और बहुत मायने रखती है.
मालूम हो कि प्रणिता सुभाष ने 2021 में बिजनेसमैन नितिन राजू के साथ शादी की थी. एक्ट्रेस एक बेटी की मां हैं. उन्होंने अपने बेटी का नाम अर्ना रखा है.
एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रख दिया है. वो 2021 में पहले हंगामा 2 में नजर आई थीं. इस फिल्म में वो वाणी कपूर के रोल में थीं. ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है. इसके बाद वे अजय देवगन की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखीं. इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीरियंस दी थी.
ये भी पढ़ें- होटल के रूम में घुसते ही सबसे पहले ये काम करती हैं Deepika Padukone, जानकर सिर पकड़ लेंगे!