India's Biggest Hit Movie Of 2024: देश और दुनिया में तमाम फिल्में बनती हैं, कुछ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करती हैं, वहीं कुछ फिल्में पिट जाती हैं. इस साल का यह आठवां महीना चल रहा है और इतने दिनों में तमाम फिल्में रिलीज हुई हैं, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी नहीं चली हैं.


कुछ एक दो फिल्मों को छोड़ दें तो लगभग सभी का हाल ऐसा ही रहा है. हालांकि एक फिल्म ऐसी है, जिसने अपने बजट से काफी ज्यादा कमााई की है और साल 2024 की भारत की हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं. 


यह है साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म
साल 2024 में मलयालम फिल्म प्रेमालु बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट भले ही महज तीन करोड़ रुपये था, लेकिन दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 136 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है. जिसके चलते यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.


हालांकि इस फिल्म का कलेक्शन भले ही बहुत कुछ खास नहीं है, लेकिन अपने बजट से ज्यादा जो इसने कमाई की है, वह इसे अपने आप में खास बनाता है. 






प्रेमालु की कुल कितने फीसदी हुई कमाई
प्रेमालु एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी ने लोगों को खूब इंप्रेस किया था. प्रेमालु ने अपने बजट से 45 गुना ज्यादा कमाई की थी. फिल्म ने अपने बजट 3 करोड़ का 4500 प्रतिशत ज्यादा प्रॉफिट कमाया था, जो कि अपने आप में काफी बड़ी बात है. इस छोटे से बजट की फिल्म की इतनी धुआंधार कमाई होना मायने रखता है. वर्तमान में प्रेमालु ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है, वहां भी इस फिल्म को बहुत प्यार मिल रहा है. 


कल्कि और फाइटर को छोड़ा पीछे
हाल ही में प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी रिलीज हुई थी. इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा था और इसने कमाई भी बहुत धुआंधार की थी. लेकिन इसके बाद भी फिल्म अपने बजट का सिर्फ 70 फीसदी प्रॉफिट कमा पाई थी.


वहीं ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर को भी काफी अच्छा रेस्पॉन्स मिला था, लेकिन ये फिल्म फाइटर और कल्कि से भी आगे निकल गई है. फाइटर ने जहां सिर्फ 775 फीसदी मुनाफा कमाया, वहीं प्रेमालु ने 4500 फीसदी प्रॉफिट कमाकर दिखाया है.


यह भी पढ़ें: कभी 15 रुपए की थाली खाकर किया गुजारा, गाना सुन लोगों ने स्टेज से उतारा, आज करोड़ों के मालिक हैं Zakir Khan, जानें नेटवर्थ