एक सीन के लिए तीन दिन तक भूखा-प्यासा रहा ये एक्टर, वोडका पीकर की शूटिंग, हो गई थी ऐसी हालत
Prithviraj Sukumaran: पृथ्वीराज सुकुमारन साउथ के बेहद दमदार एक्टर हैं. उन्होंने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘आदुजीवितम’ के एक सीन में जान फूंकने के लिए कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है.
![एक सीन के लिए तीन दिन तक भूखा-प्यासा रहा ये एक्टर, वोडका पीकर की शूटिंग, हो गई थी ऐसी हालत Prithviraj Sukumaran Aadujeevitham The Goat Life Transformation had 3 day fast drink 30 ml vodka for a film scene एक सीन के लिए तीन दिन तक भूखा-प्यासा रहा ये एक्टर, वोडका पीकर की शूटिंग, हो गई थी ऐसी हालत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/03/2a576e44d844655d3deded60dc6719fd1712122246673209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prithviraj Sukumaran The Goat Life Scene: तमाम अभिनेता या अभिनेत्री अपने किरदारों में जान फूंकने के लिए काफी मेहनत करते हैं. अपनी फिल्मों के छोटे-छोटी सीन को भी इम्प्रेसिव बनाने के लिए ये एक्टर्स अपनी जान लगा देते हैं. साउथ का एक एक्टर ने भी अपनी हालिया रिलीज फिल्म के एक छोटे से सीन की खातिर तीन दिन तक भूखा प्यासा रहा था. यहां तक कि अपने शरीर से पानी सुखाने के लिए इस अभिनेता ने शूट से पहले वोडका पी थी.
‘आदुजीवितम’ में पृथ्वीराज ने जीता ऑडियंस का दिल
दरअसल ये एक्टर कोई और नहीं साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन हैं. पृथ्वी की हाल ही में फिल्म ‘आदुजीवितम’ रिलीज हुई है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है. इस फिल्म के लिए पृथ्वीराज ने अपना 31 किलो वजन भी कम किया था. पृथ्वीराज सुकुमारन ने ‘आदुजीवितम - द गोट लाइफ’ में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है.
एक सीन के लिए पृथ्वीराज ने किया था तीन दिन का उपवास
फिल्म में पृथ्वीराज के ट्रांसफोर्मेशन की तो खूब तारीफ हो ही रही है, वहीं ‘आदुजीवितम’ में उनके एक नेकड सीन को लेकर हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. दरअसल हिंदुस्तान टीइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमैटोग्राफर सुनील केएस ने खुलासा किया कि अभिनेता ने अपने इस सीन में दुबला दिखने के लिए न केवल तीन दिनों तक उपवास किया, बल्कि तीसरे दिन अपने शरीर में पानी सूखाने के लिए वोदका का एक शॉट भी लिया. उन्हें लोकेशन तक कुर्सी पर बैठाकर ले जाया गया था. उन्हें कुर्सी से उठाकर खड़ा किया गया था तब सीन शूट हुआ था.
Wow 👏
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) April 2, 2024
For d Naked Scene, Prithviraj was fasting for 3 Days, not even water in last day; before shoot he took 30ML Vodka to drain remaining water frm body. He was carried in a chair to d location. We needed to lift him from the chair before the shot😯
pic.twitter.com/UjY3Kq0Ti9
‘आदुजीवितम’ को दर्शकों से मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स
ब्लेसी द्वारा लिखित और निर्देशित, मलयालम फिल्म ‘आदुजीवितम - द गोट लाइफ’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है और एक हफ्ते से भी कम समय में इसने 40.40 करोड़ रुपये की कमाई की कर ली है, पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में लीड रोल प्ले किया है. वहीं जिमी जीन लुइस और अमला पॉल ने सहायक भूमिका निभाई है. ये फिल्म लगभग 16 साल में बनकर तैयार हुई है. इसकी संकल्पना पहली बार 2008 में ब्लेसी द्वारा की गई थी और सुकुमारन उस वर्ष के अंत में भूमिका निभाने के लिए तैयार हुए थे.
View this post on Instagram
वहीं अब पृथ्वीराज बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में विलेन के किरदार में नजर आएंगें.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेटर संग शादी करने की इस एक्ट्रेस ने चुकाई भारी कीमत, आज जी रही ऐसी जिंदगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)