Prithviraj Sukumaran on The Goat Life: काफी समय से साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन सुर्खियों में बने हुए हैं. कभी अपनी फिल्मों के कारण तो कभी अपने बयानों के कारण. हाल ही में फिल्म बड़े मियां छोटे मियां आई है जिसमें वो मेन विलेन बने हैं. इसके पहले उनकी फिल्म सालार भी आई थी. अब कुछ समय पहले फिल्म द गोट लाइफ रिलीज हुई थी जिसपर कुछ आरोप लगाए गए थे.


ऐसा बताया गया कि फिल्म द गोट लाइफ में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं जिसमें बकरियों के साथ कुछ गलत सीन दिखाए गए. इसपर फिल्म के लीड एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने खुलकर बात की है.


'द गोट लाइफ' पर क्या बोले पृथ्वीराज सुकुमारन?


साल 2008 में आई बेन्यामिन की लिखी नोवेल पर आधारित है मलयालम फिल्म आदुजीविथन जिसका हिंदी नाम 'द गोट लाइफ' है. इस फिल्म को ब्लेसी ने निर्देशित किया है. इसमें केरल के एक अप्रवासी मजदूर की कहानी को दिखाया गया है जो मिडिल ईस्ट के एक देश में बकरी फार्म जबरन मजदूरी करने पर मजबूर किया जाता है. इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन का गजब का लुक रहा है और लोगों को ये पसंद भी आया है.






अब बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म में बकरियों के साथ गलत काम हुए हैं, उनपर जुल्म हुआ है. इसपर पृथ्वीराज सुकुमारन ने बयान दिया है. एक्टर ने बताया है कि इसमें बकरियों के साथ जो भी कुछ भी दिखाया गया वो फिल्म की कहानी की डिमांड थी जो निर्देशक के कहने पर हुआ.


एक इंटरव्यू में जब पृथ्वीराज सुकुमारन से पूछा गया कि इस फिल्म में बकरियों के साथ जो कुछ भी दिखाया गया क्या वो सब सच था? इसपर पृथ्वीराज सुकुमारन ने कहा, 'ऐसा कभी शूट नहीं किया गया सर. ये डायरेक्टर का कहना था और हमने वो शूट किया लेकिन टेक्निकली उन्हें हार्म नहीं पहुंचाया गया. फिल्म की कहानी की वही डिमांड थी इसलिए डायरेक्टर को वो करना पड़ा.'


पृथ्वीराज ने घटाया काफी वजन


पृथ्वीराज सुकुमारन ने एक एक इंटरव्यू में बताया कि एक एक्टर के तौर पर उन्हें वो सबकुछ करना होता है जो प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बोलता है. उन्हें भी ऐसा करना पड़ा और हैवी ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरना पड़ा था. फिल्म की शूटिंग केरल, जॉर्डन, अल्जीरिया में हुई और वहां के शेड्यूल के हिसाब से उन्हेंअपना 31 किलो वजन घटाना पड़ा था. ये फिल्म के स्क्रिप्ट की डिमांड थी


यह भी पढ़ें: कभी 500 रुपये थी Maidaan फेम इस एक्ट्रेस की पहली सैलरी, आज एक फिल्म के लिए करती हैं करोड़ों रुपए चार्ज