Prithviraj Sukumaran Box Office Collection: मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. जहां कई बॉलीवुड और तमिल-तेलुगू फिल्में फ्लॉप हो रही हैं वहीं मलयालम फिल्मों ने ट्रेंड सेट कर दिया है. मलयालम फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है और करोड़ों छाप रही हैं. इसमें स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी अपनी पकड़ बना ली है. उनकी दो फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर करीब 250 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
पृथ्वीराज सुकुमारन ने इस साल की शुरुआत फिल्म आदुजीवितम- द गोट लाइफ से की थी. इस फिल्म में उनके साथ अमाला पॉल लीड रोल में नजर आईं थीं. इस फिल्म को वर्ल्डवाइड पसंद किया गया था. फिल्म में मिडिल ईस्ट में माइग्रेंट वर्कर का स्ट्रगल दिखाया गया है.
तोड़ दिया था बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
आदुजीवितम ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म ने अपनी शानदार कहानी की वजह से वर्ल्डवाइड 160.08 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस की वजह से ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
गुरुवायूर अम्बालानदायिल भी रही हिट
आदुजीवितम की सक्सेस पृथ्वीराज एंजॉय कर ही रहे थे इसी बीच वो एक और फिल्म लेकर आ गए. इस फिल्म का नाम गुरुवायूर अम्बालानदायिल है. इस फिल्म ने भी शानदार कमाई की थी. इंडिया में इस फिल्म ने 46.55 करोड़ और ओवरसीज 34 करोड़ का कलेक्शन किया था. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 88.92 करोड़ हो गया था. ये फिल्म अब टॉप 10 की लिस्ट में आठवें नंबर पर है.
पृथ्वीराज सुकुमारन का मलयालम इंडस्ट्री में बहुत बड़ा योगदान है. उनकी दो फिल्मों ने छह महीने में 249 करोड़ का कलेक्शन किया है. दोनों ही फिल्मों से पृथ्वीराज को बहुत प्यार मिला है. साल 2024 मलयालम इंडस्ट्री में अब तक पृथ्वीराज सुकुमारन के नाम ही रहा है. वो अपनी फिल्मों से प्रभाव डालने वाली स्टोरी लेकर आ रहे हैं.