Aadujeevitham OTT Release: पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'आदुजीविथम' मार्च 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हुई. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है जिसका इंतजार फैंस को काफी समय से था. इस फिल्म को आप ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं.


फिल्म 'आदुजीविथम' की कहानी बेन्यामिन के 2008 में सबसे ज्यादा बिकने वाले नोवेल पर आधारित है. ये फिल्म ओरिजनल मलयालम भाषा में थी जिसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था. अब ये फिल्म ओटीटी पर आ गई है.


'आदुजीविथम' अब ओटीटी पर देखें


पृथ्वीराज सुकुमारन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का ओटीटी टीजर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इंतजार आखिरकार खत्म हुआ, नमल इल्लारुम काथिरुन्ना आदुजीविथम आ गई है. अब नेटफ्लिक्स पर मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में देखें.'






नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब आप साउथ की जबरदस्त फिल्म 'आदुजीविथम' सबस्क्रिप्शन के साथ देख सकते हैं. ये फिल्म 28 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसने ताबड़तोड़ कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'आदुजीविथम' का बजट 80 करोड़ था जबकि फिल्म ने 160 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म का निर्देशन और निर्माण ब्लेशी ने किया था. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, अमाला पॉल, रिक अबे, संतोष कीजात्तूर जैसे कलाकार नजर आए थे. 


बता दें, फिल्म का पूरा नाम 'आदुजीविथम: द गोट लाइफ' है. इसमें एक भारतीय रिफ्यूजी की कहानी दिखाई गई है जो सऊदी अरब पैसा कमाने जाता है. लेकिन उस दौरान उसे क्या-क्या समस्या आती है ये फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म की कहानी आपके दिल को छू जाएगी.


यह भी पढ़ें: 'जय संतोषी मां' के प्रोड्यूसर सतराम रोहरा का निधन, 'शोले' को भी टक्कर दे गई थी इनकी फिल्म