'तुम्हारे बच्चे आतंकी बनेंगे', जब दूसरे धर्म में शादी करने पर अजय देवगन की इस एक्ट्रेस को किया गया खूब ट्रोल
Priyamani: प्रियामणि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया हैं. 'जवान' एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें दूसरे धर्म में शादी करने पर काफी नफरत का सामना करना पड़ा था.
!['तुम्हारे बच्चे आतंकी बनेंगे', जब दूसरे धर्म में शादी करने पर अजय देवगन की इस एक्ट्रेस को किया गया खूब ट्रोल Priyamani Jawan Actress revealed she was trolled for getting married inter religion 'तुम्हारे बच्चे आतंकी बनेंगे', जब दूसरे धर्म में शादी करने पर अजय देवगन की इस एक्ट्रेस को किया गया खूब ट्रोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/08/017c32989745d749605a2bc25ddb5ace1728354536318209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Priyamani On Her Interfaith Marriage: प्रियामणि साउथ की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वह देश भर में फेमस हो गई. इसके बाद वे अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान में भी नजर आई थीं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस एंजॉय कर रहीं प्रियामणि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस ने 2016 में मुस्तफा राज के साथ अपनी सगाई की अनाउंसमेंट की थी. इसके बाद उन्हें काफी हेट का सामना करना पड़ा था.
दूसरे धर्म में शादी करने पर लोगों से मिली नफरत
हाल ही में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में प्रियामणि ने एक मुस्लिम से शादी करने पर मिली नफरत के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि लोग उन्हें जिहाद के बारे में बात करते हुए मैसेज करते थे और कहते थे कि उनके बच्चे आतंकवादी होंगे.
प्रियामणि ने कहा, "लोग मुझे मैसेज भेज रहे थे, कह रहे थे 'जिहाद, मुस्लिम, तुम्हारे बच्चे आतंकवादी बनने जा रहे हैं. ये निराशाजनक है. एक इंटर कास्ट कपल को क्यों निशाना बनाया जाए? कई टॉप अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी जाति या धर्म के बाहर शादी की है जरूरी नहीं, उन्होंने उस धर्म को अपना लिया.उन्हें अपने धर्म की परवाह किए बिना किसी से प्यार हो गया. मुझे समझ नहीं आता कि इसे लेकर इतनी नफरत क्यों है."
View this post on Instagram
ईद पर तस्वीर शेयर करने के लिए किया गया ट्रोल
प्रियामणि ने आगे खुलासा किया कि उन्हें ईद के मौके पर तस्वीर शेयर करने पर काफी ट्रोल किया गया था. प्रियामणि ने बताया कि वह अब इस बात से प्रभावित नहीं होती कि दुनिया उनके बारे में क्या सोचती है। वह निगेटिविटी पर ध्यान देने से बचती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, "लोगों ने सवाल किया कि मैंने नवरात्रि के लिए पोस्ट क्यों नहीं की. मुझे नहीं पता कि मैं कैसे रिएक्शन दूं, लेकिन अब मैं इससे प्रभावित नहीं हूं. मैंने ऐसी निगेटिविटी पर ध्यान न देने का फैसला किया है."
प्रियामणि-मुस्तफा की शादी के दावों को 'इनवैलिड' बताया गया था
बता दें कि प्रियामणि के पति मुस्तफा की एक्स वाइफ आयशा ने एक बार दोनों की शादी को 'अमान्य' बताया था. आयशा के मुताबिक, मुस्तफा ने उन्हें तलाक नहीं दिया था, इसलिए प्रियामणि के साथ उनकी शादी वैलिड नहीं थी. ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मुस्तफा ने खुलासा किया था कि वह अपने और आयशा के बच्चों के लिए भुगतान कर रहे थे, और आयशा केवल ज्यादा पैसे ऐंठने के लिए ये आरोप लगा रही थी
ये भी पढ़ें: फैमिली के सामने ब्रालेट पहनकर बैठी थी एक्ट्रेस की बहन, पापा ने टोका- टॉप पहनना भूल हो गई हो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)