Chittibabu On Samantha Ruth Prabhu:  साउथ की लेडी सुपर स्टार के तौर पर फेमस सामंथा रुथ प्रभु की लाइफ में कुछ ठीक नही चल रहा है. नागा चैतन्य से तलाक के बाद से एक्ट्रेस मायोसिटिस नाम की बीमारी से भी जूझ रही है. वहीं काफी समय से सामंथा की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं. एक्ट्रेस की लेटेस्ट रिलीज ‘शाकुंतलम’ भी ऑडियंस को इम्प्रेस करने में पूरी तरह फेल साबित हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. इन सबके बीच वेटरन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर चिट्टीबाबू ने दावा किया है कि सामंथा रुथ प्रभु का फिल्मी करियर "खत्म" हो गया है


सामंथा का एक्ट्रेस के तौर पर करियर अब खत्म
फिल्मी लुक्स के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर ने सामंथा पर निशान साधते हुए कहा कि "स्टार हीरोइन" के रूप में उनका करियर खत्म हो गया है और वह अब अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए "सस्ती रणनीति" का इस्तेमाल कर रही है. सियासत डॉट कॉम से बात करते हुए चिट्टीबाबू ने कहा, “सामंथा ने अपने तलाक के बाद ‘पुष्पा द राइज़’ में ‘ओ आंटवा’ आइटम सॉन्ग किया. उसने अपनी कमाई के लिए ऐसा किया. स्टार हीरोइन का रुतबा गंवाने के बाद उन्हें जो भी ऑफर मिल रहा है वो कर रही हैं. एक्ट्रेस के रूप में उनका करियर समाप्त हो गया है और वह फिर से स्टारडम में वापस नहीं आ सकती हैं. उसे जो ऑफर मिल रहे हैं, उसे करते हुए उसे अपनी जर्नी जारी रखनी चाहिए.'


प्रमोशन के लिए सहानुभूति पाने की कोशिश कर रही हैं सामंथा
बाबू ने आगे कहा, “यशोदा प्रमोशन के दौरान उन्होंने प्रमोशन में आंसू बहाए और एक हिट स्कोर करने की कोशिश की. अब ‘शाकुंतलम’ से उन्होंने सहानुभूति पाने की कोशिश करते हुए कहा कि उसने मरने से पहले ये रोल करने की प्लानिंग की थी. ये रिकॉर्ड पर चला गया कि वह बोल नहीं पा रही थी क्योंकि वह अपनी आवाज अपने गले से नहीं निकाल पा रही थीं ”


सामंथा के ‘शाकुंतलम’ में लीड रोल करने पर हैरान
उन्होंने आगे कहा कि वह सामंथा को ‘शाकुंतलम’ में लीड रोल निभाते हुए देखकर हैरान थे. उन्होंने कहा, “हर बार सेंटिमेंट काम नहीं करेंगे. अगर रोल और फिल्म अच्छी होगी तो लोग देखेंगे. ये सब घटिया और पागलपन भरी हरकतें हैं. मुझे आश्चर्य है कि हीरोइन का स्टेट्स खो देने वाली सामंथा शकुंतला के रोल के लिए कैसे ठीक है. मुझे शाकुंतलम में कोई दिलचस्पी नहीं है."


शाकुंतलम’ मायथोलॉजिकल ड्रामा है
 ‘शाकुंतलम’ की बात करे तो ये एक तेलुगु भाषा की पौराणिक ड्रामा फिल्म है. इसे गुनशेखर ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म 14 अप्रैल को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई थी। फिल्म अपने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रग्ल कर रही है. फिल्म को ऑडियंस ने नकार दिया है.


ये भी पढ़ें:-KL Rahul ने पत्नी अथिया संग मिड नाइट सेलिब्रेट किया बर्थडे, केक काटते हुए कपल की तस्वीरें आई सामने