किच्चा सुदीप से लेकर ऋषभ शेट्टी तक, पुनीत राजकुमार की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए ये स्टार्स, पोस्ट कर दी बधाई
Puneeth Rajkumar Birth Anniversary: दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी फैमिली ने उन्हें याद किया है. साउथ के कई दिग्गज सितारों ने भी पोस्ट कर पुनीत को बर्थडे विश किया है.
Puneeth Rajkumar Birth Anniversary: दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार अगर आज जिंदा होते तो अपना 49वां बर्थडे मना रहे होते. 21 अक्टूबर, 2021 को दिल की धड़कन रुक जाने की वजह से पुनीत राजकुमार का निधन हो गया था. आज दिवंगत एक्टर की बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनकी फैमिली ने उन्हें याद किया है. साउथ के कई दिग्गज सितारों ने पोस्ट कर पुनीत को बर्थडे विश किया है.
शिव राजकुमार ने अपने भाई पुनीत राजकुमार के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसपर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे अप्पू. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- भाई, तुम हमारी जिंदगी में एक तोहफे की तरह आए और सभी के दिलों में पुनीत बन गए. लोग तुम में भगवान देखते हैं, तुम कई लोगों के लिए मार्गदर्शक हो, उनके प्रिय देवता हो.'
ಹುಟ್ಟುಹಬ್ಬದ ಶುಭಾಶಯಗಳು, ಅಪ್ಪು pic.twitter.com/jPbGPqGroV
— DrShivaRajkumar (@NimmaShivanna) March 17, 2024
पुनीत की बर्थ एनीवर्सरी पर इमोशनल हुए शिव
शिव ने आगे कहा, 'तुम वो पावर स्टार हो जिसे लाखों लोग पसंद करते हैं, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा मेरे छोटे भाई रहेंगे. मेरा साथी जो मेरा हाथ पकड़ कर चलता था, मेरी खुशी तुम्हारी मुस्कुराहट में मिलती थी, मेरा आराम, मेरे सीने पर लेटना. तुम एक राजा की तरह हमेशा मेरे दिल में रहते हो. जन्मदिन मुबारक हो, #अप्पू.'
वहीं धनंजय ने लिखा, 'डियर पावर स्टार अप्पू के बर्थडे की मेमोरी. आपके खास दिन पर आपको प्यार और ग्रेटिट्यूड के साथ याद कर रहा हूं.'
ಪ್ರೀತಿಯ ಪವರ್ ಸ್ಟಾರ್ ಅಪ್ಪು ಸರ್ ಜನ್ಮ ದಿನದ ಸವಿನೆನಪು❤️
— Dhananjaya (@Dhananjayaka) March 17, 2024
Remembering you with love and gratitude on your special day❤️ pic.twitter.com/s0uewLbzH3
रक्षित शेट्टी ने भी किया याद
रक्षित शेट्टी ने भी पुनीत की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया है. दिवंगत एक्टर की एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मेरे प्यारे अप्पू को हैप्पी बर्थडे. कन्नड़ सिनेमा में उनके बेजोड़ योगदान और रहमदिली को सम्मान. हमारे प्रिय अप्पू सर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रहा हूं उनकी विरासत जिंदा है!'
ಪ್ರೀತಿಯ ಅಪ್ಪು ಸರ್ ಅವರ ಜನ್ಮದಿನದ ಸವಿನೆನಪು!
— Rakshit Shetty (@rakshitshetty) March 17, 2024
Honouring his unmatched contribution to Kannada cinema and enduring kindness. Remembering our beloved Appu sir on his birth anniversary ♥️
His legacy lives on! 🤗 pic.twitter.com/eq17orImtK
ऋषभ शेट्टी ने लिखा पोस्ट
ऋषभ शेट्टी ने भी पुनीत राजकुमार के लिए इमोशनल पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- 'परमात्मा जो हमेशा हम सभी के दिलों में रहते हैं, मुस्कुराते चेहरे के सरदार, कर्नाटक रत्न डॉ. पुनीत राजकुमार सर की याद में.'
ನಮ್ಮೆಲ್ಲರ ಹೃದಯಗಳಲ್ಲಿ ಸದಾ ನೆಲೆಸಿರುವ ಪರಮಾತ್ಮ, ನಗುಮುಖದ ಸರದಾರ, ಕರ್ನಾಟಕ ರತ್ನ ಡಾ. ಪುನೀತ್ ರಾಜಕುಮಾರ್ Sir ಅವರ ನೆನಪಿನಲ್ಲಿ ನಾವು.. #WeMissYouAppu #AppuLivesOn pic.twitter.com/ixAqY1o7Xl
— Rishab Shetty (@shetty_rishab) March 17, 2024
'तुम हमेशा याद आओगे मेरे दोस्त...'
किच्चा सुदीप ने पोस्ट में लिखा, 'अप्पू पुनीत राजकुमार के सभी दोस्तों और फैंस के लिए एक शुभ दिन. यह दिन हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाए. तुम हमेशा याद आओगे मेरे दोस्त. सभी को 17 मार्च की बधाई.'
An auspicious day to all the friends and fans of #Appu #PuneethRajkumar .
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) March 17, 2024
Let this day bring smiles on everyone's face.
You Wil always be missed my friend.
Happy March 17th to all♥️
निधन के बाद रिलीज हुई थी पुनीत की आखिरी फिल्म
पुनीत राजकुमार ने साल 2002 में पुरी जगन्नाध के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अप्पू' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसीलिए उन्हें अप्पू भी कहा जाता है. उनकी आखिरी फिल्म 2022 की 'गंधदा गुड़ी' थी, जो उनके निधन के बाद रिलीज हुई थी.