Puneeth Rajkumar Unknown Facts: उन्होंने जितनी शोहरत अपनी अदाकारी से हासिल की, उससे ज्यादा सुर्खियों में वह निजी जिंदगी को लेकर रहे. बात हो रही है साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर पुनीत राजकुमार की, जो असल जिंदगी में भी हीरो थे. पुनीत साल 2021 के दौरान आज ही के दिन यानी 29 अक्टूबर को इस दुनिया का साथ छोड़कर चले गए थे. ऐसे में हम आपको पुनीत की जिंदगी के चंद किस्सों से आपको रूबरू करा रहे हैं.
महज छह साल की उम्र में करने लगे थे एक्टिंग
17 मार्च 1975 के दिन चेन्नई में जन्मे पुनीत राजकुमार को एक्टिंग विरासत में मिली थी. दरअसल, उनके पिता राजकुमार जाने-माने अभिनेता थे, जबकि मां पर्वतम्मा राजकुमार फिल्म निर्माता थीं. फिल्मी बैकग्राउंड की वजह से पुनीत का रुझान एक्टिंग की तरफ हो गया और वह छह साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करने लगे. हालांकि, पढ़ाई-लिखाई के मामले में भी पुनीत पीछे नहीं रहे. उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया था.
ऐसा रहा पुनीत का फिल्मी करियर
पुनीत राजकुमार ने बचपन से ही फिल्मों में काम शुरू कर दिया था. फिल्म बेट्टादा हुवु के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. गौर करने वाली बात यह है कि पुनीत राजकुमार बेहतरीन अभिनेता के साथ-साथ बैकग्राउंड सिंगर भी थे. उन्होंने कई कन्नड़ फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड सिंगर गाने गाए थे.
रियल जिंदगी में भी हीरो थे पुनीत
पुनीत राजकुमार उन कलाकारों में शुमार थे, जो जरूरतमंदों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते थे. उन्होंने 1800 अनाथ बच्चों को गोद ले रखा था, जिनकी पढ़ाई का खर्च भी वह खुद उठाते थे. इसके अलावा बुजुर्गों की सेवा करने में भी वह किसी से पीछे नहीं रहते थे. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पुनीत राजकुमार 46 अनाथ आश्रम, 26 अनाथालय, 16 वृद्धाश्रम और 19 गौशालाओं का संचालन कर रहे थे, जिसकी देखरेख अब उनका परिवार कर रहा है.
फिटनेस के चक्कर में सांसों ने छोड़ दिया साथ
पुनीत राजकुमार 21 अक्टूबर 2021 के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. दरअसल, वह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे, उस दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़े. पुनीत को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों का कहना था कि पुनीत को हार्ट अटैक आया था. पुनीत के निधन ने पूरे कर्नाटक को झकझोर दिया था.
'Friends' स्टार Mathew Perry की डूबकर हुई मौत! घर में मिली एक्टर की डेड बॉडी