Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी. मृतक का 8 साल का बेटा श्री तेज घायल हो गया था, जिसे आईसीयू में एडमिट कराना पड़ा. इस मामले में अब अल्लू अर्जुन चुप्पी तोड़ी है.


बता दें कि इस भगदड़ मामले का मुद्दा तेलंगाना विधानसभा में जोरों शोरो से उठाया गया. AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने विधानसभा के भीतर अल्लू अर्जुन पर निशाना साधा है. इसके अलावा, सीएम रेवंत रेड्डी ने भी कहा कि हीरो लापरवाह था इस वजह से मौत की जानकारी होने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था.


क्या कहा है अल्लू अर्जुन ने?


पुष्पा 2 एक्टर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ''अल्लू अर्जुन यह एक हादसा था. परिवार के प्रति सहानूभूति व्यक्त करता हूं. मैं किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता हूं. ये मेरा कैरेक्टर एसैसिनेशन है. कई गलत जानकारियां फैलाई जा रही हैं. जो कुछ भी हुआ है मैं उसके लिए माफी मांगता हूं. कोई रोड शो नहीं हुआ था, इस बारे में गलत जानकारी फैलाई जा रही है.''


'20-21 साल में जो इज्जत कमाई उसे खत्म करने की कोशिश'


इसके आगे अल्लू ने ये भी कहा कि- मुझे पब्लिकली ह्यूमिलियेट किया जा रहा है. मैं किसी विभाग या किसी राजनीतिक पार्टी का विरोध करने नहीं आया हूं. कम्यूनिकेशन गैप हुआ है. मुझे जज न किया जाए. मैं उस तरह का व्यक्ति नहीं हूं. मैंने 20-21 साल में ये इज्जत कमाई है, इसे एक शाम की घटना से खत्म करने की कोशिश की जा रही है.


अल्लू अर्जुन ने आगे कहा, ''मैं पहले भी उस थिएटर में कई बार गया हूं. कई तरह की गलत जानकारियां भी फैलाई जा रही हैं.उस दिन काफी भीड़ थी.अगले दिन मुझे इस घटना के बारे में पता चला कि वहां एक महिला की मौत हो गई है. मैं उस थिएटर में अपने बच्चों के साथ मूवी देख रहा था.''






अल्लू ने कहा कानूनी वजहों से नहीं मिल पाया पीड़ित परिवार से


अ्ल्लू अर्जुन ने ये भी बताया कि- मैंने सभी को कहा कि आप उनसे मिलें. उसी दिन मुझपर केस कर दिया गया. इसलिए मैं खुद पर्सनली उनसे नहीं मिल सकता था उसके पीछे कानूनी कारण थे.


अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस के लिए अपना प्यार जताते हुए ये भी कहा है कि वो अपने फैंस से प्यार करते हैं  और वो उस फैमिली और उस बच्चे का ख्याल रखना चाहते हैं. मुझसे जो भी कुछ हो सकता है मैं जरूर करूंगा. मुझपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं.


अल्लू पर सीएम और अकबरुद्दीन ने क्या बोला था?


तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में कहा कि हीरो लापरवाह था और मौत की सूचना देने के बावजूद थिएटर से बाहर नहीं जा रहा था. पुष्पा 2 के प्रीमियर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "उनका परिवार हर महीने 30 हजार कमाता है, लेकिन फिल्म के टिकट पर 3000 खर्च करता है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि बेटा अल्लू अर्जुन का प्रशंसक है."


तो वहीं अकबरुद्दीन ने कहा, ''मैं उस फिल्म स्टार का नाम नहीं लेना चाहता. लेकिन  मुझे जानकारी मिली है कि जब उस स्टार को थिएटर के बाहर भगदड़ के बारे में बताया गया कि एक की मौत हो गई है और दो बच्चे गिर गए हैं तो उस स्टार ने स्माइल करते हुए कहा कि 'फिल्म अब हिट होने जा रही है.''


क्या था मामला?


पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तारी के बाद लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था. हालांकि, उस फैसले के तुरंत बाद तेलंगाना हाईकोर्ट ने उन्हें 4 हफ्तों की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया. बता दें कि अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार दोनों ने पीड़ित बच्चे से मुलाकात की है.


और पढ़ें: 'गदर 3' से जुड़ा बड़ा अपडेट, जल्द आने वाली है सनी देओल की फिल्म, उत्कर्ष शर्मा ने किया खुलासा