'पुष्पा 2' की 'श्रीवल्ली' अपने पार्टनर में क्या क्वालिटी चाहती हैं? Rashmika Mandanna ने किया खुलासा
Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिलेशनशिप में होने के रूमर्स फैले हुए हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें अपने पार्टनर में क्या क्वालिटी चाहिए.
Rashmika Mandanna On Her Life Partner: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के डेटिंग रूमर्स काफी समय से फैले हुए हैं. हालांकि इस जोड़ी ने कभी कंफर्म नहीं किया है कि ये रिश्ते में हैं लेकिन गाहे-बगाहे इनकी साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. इन सबके बीच अब पुष्पा 2 की 'श्रीवल्ली' यानी रश्मिका मंदाना ने उन क्वालिटीज के बारे में खुलासा किया है जो वह अपने पार्टनर में तलाश रही हैं.
रश्मिका मंदाना को लाइफ के हर फेज में पार्टनर की जरूरत है
कॉस्मोपॉलिटन इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में, रश्मिका से पूछा गया कि किस चीज़ ने उन्हें ज्यादातर दिनों में कंफर्टेबल महसूस कराया. इस पर अभिनेत्री ने किसी अभिनेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने आत्मविश्वास से बताया कि उन्हें जीवन के हर पड़ाव में अपने साथी की जरूरत है. रश्मिका ने यह भी बताया कि उनकी जिंदगी में प्यार के क्या मायने हैं और उन्हें अपने पार्टनर में क्या प्रोयरिटीज देना पसंद है. एक्ट्रेस ने कहा, "मेरा साथी. मुझे अपनी लाइफ के हर फेज में अपने साथी की ज़रूरत है. मुझे उस कंफर्ट, सिक्योरिटी और सहानुभूति की ज़रूरत है."
रश्मिका मंदाना को अपने पार्टनर में क्या क्वालिटी चाहिए
रश्मिका ने कहा, "मैं किसी ऐसे इंसान के साथ रहना चाहता हूं जिसमें सिमिलर क्वालिटीज हों और अगर मेरे साथी के पास सेम अटैचमेंट स्टाइल नहीं है, तो हम साथ नहीं रह पाएंगे."
View this post on Instagram
रश्मिका मंदाना के लिए प्यार की परिभाषा क्या है?
'श्रीवल्ली' के लिए, प्यार का मतलब साथी के साथ एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड है. उन्होंने कहा कि प्यार वह है जहां लाइफ के सभी अलग-अलग फेज में कोई न कोई आपके साथ होता है. कोई ऐसा व्यक्ति जो चट्टान की तरह आपके साथ खड़ा रहेगा और जीवन के सभी अवसरों का जश्न मनाएगा.
रश्मिका और विजय देवरकोंडा के अफेयर के फैले हैं रूमर्स
बता दें कि रश्मिका और विजय ने गीता गोविंदम (2018) और डियर कॉमरेड (2019) जैसी फिल्में की हैं. इस जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री उनके फैंस को बहुत पसंद. हालांकि इस रूमर्ड कपल ने हमेशा कहा है कि वे दोस्त हैं, लेकिन वी आर युवा के साथ एक पुराने इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि वह हर चीज के लिए विजय देवरकोंडा से सलाह लेती है. उन्होंने कहा था कि वह और 'वीजू' एक साथ बड़े हुए हैं. इसलिए वह अपने जीवन में जो कुछ भी करती है, उसमें उनका योगदान होता है.
अभिनेत्री ने यह भी कहा था कि वह 'वीजू' की सलाह को गंभीरता से लेना पसंद करती हैं क्योंकि वह 'हां' में हां मिलाने वाले व्यक्ति नहीं हैं बल्कि मुद्दे पर बात करते हैं.